भरतपुर: संभाग की पुलिस ने दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के तहत 510 शातिर इनामी और हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 294 पुलिस टीम में करीब 1246 पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल शामिल हुए, जिन्होंने कुल करीब 1066 स्थानों पर दबिश दी. पुलिस की ओर से आगे भी अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के तहत संभाग के 6 जिलों में कार्रवाई की गई. इसके तहत 1246 पुलिस अधिकारियों व कांस्टेबल की कुल 294 टीम तैयार की गई. सभी जिलों की टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में 30 सितंबर व 1 अक्टूबर को कार्रवाई कर कुल 510 अपराधी गिरफ्तार किए. भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को जिले में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई. इसके तहत करीब 250 पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल की 63 टीमें तैयार की गई. टीमों ने एक साथ अलग-अलग क्षेत्र में कुल 214 स्थानों पर दबिश की कार्रवाई की.