उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तुंगनाथ घाटी भूधंसाव से 61 परिवार प्रभावित, राजमार्ग पर भी पड़ी दरारें - Landslide in Tungnath Valley

Tungnath Valley Ushara Landslide, Landslide in Tungnath Valley तुंगनाथ घाटी के 61 परिवार भूधंसाव से प्रभावित हैं, ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर राजमार्ग पर भी दरारें पड़ी हैं. उषाड़ा गांव में व्यापारी भी परेशान हैं. भरदार पट्टी में लाखों का पुश्ता भी ध्वस्त हो गया है.

Etv Bharat
तुंगनाथ घाटी भूधंसाव से 61 परिवार प्रभावित (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 21, 2024, 8:23 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 9:47 PM IST

तुंगनाथ घाटी भूधंसाव से 61 परिवार प्रभावित (Etv Bharat)

रुद्रप्रयाग: जिले की तुंगनाथ घाटी में आफत की बारिश बरस रही है. जिस कारण ग्रामीण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तुंगनाथ घाटी में आफत की बारिश के कारण उषाड़ा गांव खतरे की जद में हैं, जबकि कई व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को खाली करके निकल गए हैं. नदी का जल स्तर बढ़ने से गांव को खतरा पैदा हो गया है. इसके साथ ही ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर राजमार्ग में भी दरारें पड़ी हैं. जिस कारण आवागमन करने में बहुत सारी परेशानियां हो रही हैं. मूसलाधार बारिश के कारण भरदार पट्टी के डोब तोक में लाखों का पुश्ता भी ध्वस्त हो गया है.

बता दें बीते कई दिनों से जिले में आफत की बारिश ने कोहराम मचाकर रखा है. मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे से लेकर लिंक मार्गो की हालत बद से बदतर बनी हुई है, जबकि तुंगनाथ घाटी में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं. जिसके कारण गाड़-गदेरों ने भी विकराल रूप धारण किया हुआ है. तुंगनाथ घाटी में भारी बारिश के चलते उषाड़ा गांव के 61 परिवार खतरे की जद में हैं. होटल, ढाबा व्यारियों ने भूधंसाव के चलते अपने प्रतिष्ठानों को खाली कर दूसरी जगह चले गए हैं. पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों के साथ ही स्कूली बच्चों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

तुंगनाथ घाटी के 61 परिवार भूधंसाव से प्रभावित हैं (ground)

इसके साथ ही गांव की बिजली लाइन को भी भारी नुकसान पहुंचा है. लगातार हो रहे भूधंसाव के कारण ग्रामीण जनता खौफ के साये में जीवन यापन करने को मजबूर है. हल्की सी बारिश होने पर क्षेत्र के ग्रामीण भयभीत हो जाते हैं. इसके अलावा ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर राजमार्ग में भी दरारें पड़ी हैं, जबकि के कई जगहों पर पहाड़ी से मलबा और बोल्डर भी आया है. जिससे राजमार्ग को हर समय खतरा बना हुआ है. आवागमन करने वाले यात्री जान को हथेली पर रखकर सफर तय करने को मजबूर हैं.

ग्राम प्रधान कुंवर सिंह बजवाल ने बताया लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण तुंगनाथ घाटी का उषाड़ा गांव काफी प्रभावित हुआ है. गांव के 61 परिवारों के घरों में दरारें पड़ी हैं. जिसकी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी गई है. उषाड़ा में रोजगार कर रहे व्यापारियों के होटल, ढाबे भूधंसाव के चलते तिरछे हो गए हैं. ऐसे में उन्होंने अपना सामान खाली कर दिया है.

एनएच विभाग के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह ने बताया ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर राजमार्ग पर भूधंसाव हो रहा है. उषाड़ा में भूधंसाव के चलते व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को खाली किया है. यहां पर राजमार्ग को दुरूस्त करने को लेकर तेजी के साथ काम शुरू किया जा रहा है. अभी राजमार्ग की स्थिति खराब है. लगातार क्षेत्र में बारिश भी जारी है. बारिश कम होने पर शीघ्रता से राजमार्ग को दुरूस्त कर दिया जाएगा.

ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं: डीएम सौरभ गहरवार ने बताया तुंगनाथ घाटी के उषाड़ा गांव में भूधंसाव हो रहा है. ग्रामीण जनता की मदद को लेकर प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है. प्रभावित ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए तहसील प्रशासन स्तर पर कार्यवाही तेजी से चल रही है. ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं है. जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

पढे़ं- Watch Video: तुंगनाथ घाटी में भारी बारिश बनी आफत, गदेरे ने दिखाया रौद्र रूप, दहशत में ग्रामीण - Rudraprayag Heavy rain

Last Updated : Aug 21, 2024, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details