नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली एनसीआर में भीषण गर्मी के दौरान आग की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. गर्मी के मौसम में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मुख्य कारण सामने आया है. गर्मी के मौसम में फायर कॉल्स बढ़ गई है. अग्निशमन विभाग द्वारा जिले में संचालित होटलों का ऑडिट कराया गया है. जिसमें 60 प्रतिशत होटल के पास फायर विभाग की एनओसी नहीं है.
गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक, बढ़ती आग की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार अग्निशमन विभाग द्वारा अवेयरनेस प्रोग्राम जिले में संचालित किया जा रहे हैं. हाल ही में अस्पतालों में फायर सेफ्टी का ऑडिट किया गया था. अब फायर विभाग द्वारा होटलों में फायर सेफ्टी जांच की जा रही है. अग्निशमन विभाग द्वारा जिले में तकरीबन 200 होटलों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराया गया है.
राहुल पाल के मुताबिक, फायर सेफ्टी ऑडिट में सिर्फ 80 होटलों के पास ही फायर सेफ्टी क्लीयरेंस मिला है, जबकि बाकी 120 होटलों फायर सेफ्टी के मानकों को पूरा नहीं कर रहे हैं. ना ही उनके पास फायर की एनओसी है. इसमें जिले के कई बड़े होटल भी शामिल हैं. आठ होटल के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में केस दायर कराया गया है. मानक ना पूरे करने वाले होटलों को नोटिस भेजा गया है. साथ ही निर्धारित समय में मानक ना पूरा करने पर विभाग द्वारा होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अग्निशमन विभाग द्वारा होटल संचालकों को निकास के सभी मार्गों को खुला रखना और मार्गों पर किसी प्रकार का सामान आदि रखकर अवरोधित न करने के निर्देश दिए गए हैं. भीषण गर्मी के मौसम में लगातार सामने आ रही आग की घटनाओं के बाद अग्निशमन विभाग द्वारा औद्योगिक इकाइयों का ऑडिट कराया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि कई औद्योगिक इकाइयों में निकासी के रास्ते में बिजली के पैनल लगे हुए हैं. अक्सर देखा गया है कि शॉर्ट सर्किट होने पर बिजली के पैनल में आग लग जाती है. ऐसे में बिजली का पैनल निकाल द्वारा में लगे होने के चलते निकासी में लोगों को मुश्किल होती है.