राजाखेड़ा (धौलपुर).जिले के राजाखेड़ा उपखंड के नादोली गांव में तीन दिनों में 6 पशुओं की मौत से पशुपालकों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं अब पशु विभाग की टीम गांव में पहुंचकर जांच में जुट गई है. मामले को लेकर गांव नादोली निवासी महेश गिरि ने बताया कि विगत तीन दिनों से किसी अज्ञात बीमारी से उसकी चार भैंसों सहित उसके भाई की दो भैंसों की अब तक मौत हो चुकी है. पशु चिकित्सक दिनेश सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम: पीड़ित पशुपालक महेश गिरि ने बताया कि पशुओं में फैली अज्ञात बीमारी को लेकर करीब तीन दिन पहले ही पशु विभाग को सूचना दे दी गई थी. लेकिन सूचना के बाद भी सम्बंधित विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. आज रविवार को अज्ञात बीमारी की चपेट में आए एक गंभीर रूप से बीमार पशु को उसके पालक इलाज के लिए मथुरा लेकर गए हैं. पशुपालक ने आरोप लगाया कि अगर समय पर पशुओं को इलाज मिल जाता, तो शायद पशुओं की जान बच सकती थी.