राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बकरा चोरी के आरोप में दो बच्चों को पेड़ से बांध कर पीटा, 6 गिरफ्तार - Children beaten - CHILDREN BEATEN

अजमेर में बकरा चोरी के आरोप में दो नाबालिग बच्चों को पेड़ से बांध कर बेरहमी से पीटने का मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था.

बकरा चोरी के आरोप में पीटा
बकरा चोरी के आरोप में पीटा (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 26, 2024, 4:34 PM IST

बच्चों को पेड़ से बांध कर पीटने का मामला (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर.चोरी के आरोप में दो नाबालिग बच्चों को अगवा कर गांव में पेड़ से बांध कर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. इस घटना वीडियो सामने आने के बाद होने के बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला नसीराबाद के श्रीनगर थाना क्षेत्र में बालदडा गांव का है. घटना 24 जून की बताई जा रही है.

अजमेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गांव बाल का दडा निवासी 34 वर्षीय महिला ने श्रीनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसके तीन बच्चे हैं. इनमें बड़ा बेटा 14 साल का है. उन्होंने बताया कि 24 जून को सुबह 10 के लगभग गांव के ही मुकेश कानाराम बबलू और ओमप्रकाश जबरन घर में घुस आए. इन आरोपियों ने एक बच्चे को उठाकर अपने साथ ले गए. आरोपियों को काफी रोकने की भी कोशिश की मगर वह मारपीट और धक्का देने पर उतारू हो गए. आरोपी बच्चे पर बकरा चोरी का आरोप लगा रहे थे.

इसे भी पढ़ें- Watch Video : चोरी के आरोप में बच्चे को निर्वस्त्र कर खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

तमाशबीन देखते रहे लोग :बच्चों को जबरन बंधक बनाकर आरोपी कानाराम के घर ले गए, जहां एक और बच्चे को आरोपी पहले से ही उठा कर लाए थे. दोनों नाबालिग बच्चों के हाथ रस्सी से बांध कर उन्हें पेड़ से लटका दिया. इसके बाद लकड़ी और बेल्ट से दोनों बच्चों को बेदर्दी से आरोपियों ने पीटा. साथ ही आरोपियों ने दोनों बच्चों को जान से मारने की भी धमकी दी. वहीं, इन आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. खास बात यह रही कि जिस वक्त आरोपी दोनों बच्चों पर जुल्म ढा रहे थे. उस दौरान गांव के काफी लोग वहां जमा होकर तमाशा देख रहे थे, लेकिन किसी ने भी उन बच्चों को आरोपियों के जुल्म से छुड़ाने की कोशिश नहीं की और ना ही पुलिस को मामले की इत्तला दी.

6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार : वीडियो में आरोपी कानाराम का घर नजर आ रहा है. साथ ही वीडियो में दोनों बच्चों को रस्सी से पेड़ पर बंधे नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में आरोपी पेड़ से बंधे हुए बालक को बेल्ट से बेरहमी से पीटता हुआ नजर आ रहा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है. मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें मुकेश, बबलू, ओम प्रकाश, सेठी, कानाराम और हीरालाल शामिल हैं. यह सभी बाल का दडा गांव के निवासी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details