राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 13 मोबाइल किए जब्त - 6 ACCUSED ARRESTED IN DUNGARPUR

डूंगरपुर में एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी करने वाले 6 आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं. 13 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं.

6 Accused Arrested in Dungarpur
ठगी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 26, 2024, 5:05 PM IST

डूंगरपुर:जिले की साइबर थाना पुलिस और सदर थाना पुलिस ने साइबर डीजी के ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वेबसाइट पर लड़कियों के फोटो दिखाकर आरोपी ऑनलाइन ठगी की वारदातो को अंजाम देते थे. पुलिस ने मनपुर ओर खेड़ा गांव के बीच एक बंद दुकान पर दबिश देकर कार्रवाई की. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. वहीं फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

डूंगरपुर जिला पुलिस उपाधीक्षक तपेंद्र मीणा ने बताया कि ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान के तहत सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र में खेड़ा से मनपुर के बीच में कुछ युवक लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं. इस पर साइबर थाने के हैड कांस्टेबल मदनलाल, हेमेंद्र सिंह, भव्यराज सिंह, महावीर, अभिषेक, मगनलाल, हिमांशु, सदर थाना प्रभारी भवानी शंकर, एएसआई शंकरलाल टीम के साथ मनपुर के पास पहुंचे. एक दुकान के पास 10 से 11 युवक बैठे हुए थे. सबके पास मोबाइल थे. पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे. जिस पर पुलिस ने घेरा डालकर 6 बदमाशों को पकड़ लिया. लेकिन 5 बदमाश भाग गए.

पढ़ें:एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के तीन शातिर

पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में हितेश पुत्र नाथू पाटीदार, ईश्वर पुत्र कचरू पाटीदार, वेलजी पुत्र खेमजी पाटीदार, तेजेंग पुत्र मणिलाल पाटीदार, चेतन पुत्र डायालाल पाटीदार, जितेंद्र पुत्र गांगजी पाटीदार शामिल हैं. सभी के पास में 13 मोबाइल मिले. जिसमें एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर कई ऐप मिले. साथ ही मनी ट्रांसफर ऐप और अन्य सोशल मीडिया ऐप थे. इसके माध्यम से युवक लोगों को लड़कियां दिखाकर एस्कॉर्ट सर्विस का झांसा देते थे. झांसे में आने वाले व्यक्ति से होटल में लड़की उपलब्ध करवाने के नाम पर उससे ऑनलाइन लाखों रुपए की ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों के पास से फर्जी सीम, मोबाइल बरामद लिए हैं. जिस पर पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details