राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्र में डेपुटेशन पर गए ब्यूरोक्रेट्स राजस्थान वापसी के लिए बेचैन, सरकार बदलने के साथ वापसी का रास्ता तलाश रहे हैं अफसर - Rajasthan Cadre Bureaucrat - RAJASTHAN CADRE BUREAUCRAT

प्रदेश में सरकार बदलने के साथ डेपुटेशन पर गए नौकरशाह वापसी का रास्ता तलाश रहे हैं. केंद्र में राज्य के 50 से ज्यादा आईएएस और आईपीएस अफसर कार्यरत हैं, इनमें से ज्यादातर वापसी के लिए लॉबिंग कर रहे हैं, पेश है रिपोर्ट ...

ब्यूरोक्रेट्स राजस्थान वापसी के लिए बेचैन
ब्यूरोक्रेट्स राजस्थान वापसी के लिए बेचैन (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 10:27 AM IST

जयपुर.सरकार बदलने के साथ ही पूर्ववर्ती सरकार में मलाईदार पदों पर रहने वाले अफसर ज्यादातर प्रतिनियुक्ति का रास्ता देख लेते हैं. फिर जब सरकार बदलती है तो वापसी की राह खोजने लग जाते हैं. ऐसा इन दिनों राजस्थान में देखने को मिल रहा है. केंद्र सरकार के अलग-अलग महकमों में प्रतिनियुक्ति पर गए राजस्थान कैडर के कई ब्यूरोक्रेट्स इन दिनों वापसी की राह तलाश रहे हैं. 50 से ज्यादा अफसर हैं जो इन दिनों प्रतिनियुक्ति पर हैं, इनमें से ज्यादातर दिल्ली में पोस्टेड हैं. सूत्रों की माने तो डेढ़ दर्जन से ज्यादा अफसर राजस्थान वापसी के लिए लॉबिंग में लगे हुए हैं.

55 अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर : दरअसल राजस्थान कैडर अफसरों में से 55 अफसर अभी केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर हैं, जिनमें 17 आईएसस 22 आईपीएस और 11 आईएफएस है. इनमें से ज्यादातर अफसर पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय ही प्रतिनियुक्ति पर गए थे. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के समय दिल्ली गए अफसरों की तत्कालीन सरकार और मंत्रियों के साथ पटरी नहीं बैठ पाई थी. इसके साथ कुछ असफर ऐसे भी थे जो कांग्रेस सरकार के पहले वसुंधरा सरकार में प्राइम पोस्टिंग पर थे और कांग्रेस की सरकार बनते ही इन्हें दूसरी जगह पोस्टिंग पर लगा दिया था. मौजूद वक्त में 17 आईएएस केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं. इनमें से 16 गहलोत सरकार के समय गए थे. इसी तरह से आईपीएस और आईएफएस की भी रही. अब जैसे ही कांग्रेस की सरकार बदल कर बीजेपी की सरकार बनी तो प्रतिनियुक्ति पर गए कई अफसर अपने मूल कैडर में आकर काम करने की इच्छा जता रहे हैं. सचिवालय सूत्रों की माने तो करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा अधिकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार को भी अपनी इच्छा के बारे में बता चुके हैं. माना जा सकता है कि 4 जून के बाद जैसे ही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटेगी, इनमे से कई नौकरशाह जयपुर का रुख कर सकते हैं.

पढ़ें: SI पेपर लीक के आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, राज्य सरकार से मांगा जवाब


ये ब्यूरोक्रेट्स प्रतिनियुक्ति पर :कार्मिक विभाग की रिपोर्ट के अनुसार ये वी. श्रीनिवास, संजय मल्होत्रा, रजत कुमार मिश्रा, तन्मय कुमार, नरेश पाल गंगवार, टोली सिंह, राजेश कुमार यादव, राजीव कुमार ठाकुर, रोहित कुमार, मुग्धा सिन्हा, प्रीतम यशवंत, सिद्धार्थ महाजन, अंबरीश कुमार, बिष्णु चारण, टीना सोनी, मुक्तानंद अग्रवाल, अभिमंयु कुमार प्रतिनियुक्ति पर हैं. इसी तरह से आईपीएस की बात करें तो नीना सिंह, राजीव कुमार शर्मा, राजेश आर्य, विक्रम ठाकुर, आलोक वशिष्ठ, सत्यप्रिया सिंह, जॉस मोहन, नितिन दीप, संतोष कुमार के. बी. वंदना, दीपक कुमार, अमरदीप सिंह कपूर, ममता राहुल सत्येंद्र कुमार, लवली कटियार, राहुल जैन, प्रीति जैन, गगनदीप सिंह सिंगला, डॉन के जोश, विनीत कुमार राठौड़, दीपक यादव प्रतिनियुक्ति पर है. वहीं आईएफएस में देखे तो गोविंद सागर, बी प्रवीण , आनंद मोहन, प्रिया रंजन, आकांशा महाजन, शशि शंकर,बालाजी करी,विक्रम केसरी,अजय चितोड़ा , हेमंत सिंह के नाम शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details