ETV Bharat / state

Rajasthan: राशन डीलरों का प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन, बकाया तीन माह का कमीशन देने की मांग

झालावाड़ के करीब 610 राशन डीलरों ने मंगलवार को बीते तीन माह का कमीशन देने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.

Protest of Ration Dealers
राशन डीलरों का प्रदर्शन (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2024, 3:54 PM IST

झालावाड़: जिलेभर के करीब 610 राशन डीलरों ने मंगलवार को मिनी सचिवालय पहुंचकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया. इस मौके पर डीलरों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व 3 माह से पेंडिंग चल रहे डीलर कमीशन दिलवाने की मांग की. बाद में प्रदर्शनकारियों ने अतिरिक्त खाद्य आयुक्त के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

राशन डीलर्स ने की कमीशन का पैसा देने की मांग (ETV Bharat Jhalawar)

राजस्थान प्रदेश राशन डीलर संघर्ष समिति के सदस्य भंवर सिंह चौहान ने बताया कि राशन वितरण करने के अतिरिक्त अब डीलरों से केवाईसी सहित अन्य काम भी करवाए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार ने राशन डीलरों पर एलपीजी केवाईसी की जिम्मेदारी भी डाल दी है, लेकिन डीलर का कमीशन समय पर देने में सरकार पूरी तरह फैल रही है. दीपावली के त्योहार को देखते हुए प्रदेश सरकार से पूर्व में बकाया तीन माह के कमीशन भुगतान की मांग की गई थी, लेकिन सरकार ने राशन डीलरों को कमीशन नहीं दिया.

पढ़ें: राशन डीलरों की मांगों को पूरा करने के लिए बनी 17 सदस्यों की कमेटी, 1 माह में देगी रिपोर्ट - Ration Dealers Demand

ऐसे में राशन डीलरों को काली दिवाली मनानी पड़ी. जिले के 610 राशन डीलरों का करीब 2 करोड़ 10 लाख रुपए का कमीशन बकाया चल रहा है. हर बार राशन डीलरों को कमीशन के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. इस बार भी 3 महीने से कमीशन नहीं मिला, जिसके चलते राशन डीलरों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर मंगलवार को प्रदेश राशन डीलर संघर्ष समिति के तत्वावधान में जिले के सभी राशन डीलर जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए और मिनी सचिवालय में हल्ला बोल प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर के माध्यम से अतिरिक्त खाद्य आयुक्त को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया है.

झालावाड़: जिलेभर के करीब 610 राशन डीलरों ने मंगलवार को मिनी सचिवालय पहुंचकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया. इस मौके पर डीलरों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व 3 माह से पेंडिंग चल रहे डीलर कमीशन दिलवाने की मांग की. बाद में प्रदर्शनकारियों ने अतिरिक्त खाद्य आयुक्त के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

राशन डीलर्स ने की कमीशन का पैसा देने की मांग (ETV Bharat Jhalawar)

राजस्थान प्रदेश राशन डीलर संघर्ष समिति के सदस्य भंवर सिंह चौहान ने बताया कि राशन वितरण करने के अतिरिक्त अब डीलरों से केवाईसी सहित अन्य काम भी करवाए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार ने राशन डीलरों पर एलपीजी केवाईसी की जिम्मेदारी भी डाल दी है, लेकिन डीलर का कमीशन समय पर देने में सरकार पूरी तरह फैल रही है. दीपावली के त्योहार को देखते हुए प्रदेश सरकार से पूर्व में बकाया तीन माह के कमीशन भुगतान की मांग की गई थी, लेकिन सरकार ने राशन डीलरों को कमीशन नहीं दिया.

पढ़ें: राशन डीलरों की मांगों को पूरा करने के लिए बनी 17 सदस्यों की कमेटी, 1 माह में देगी रिपोर्ट - Ration Dealers Demand

ऐसे में राशन डीलरों को काली दिवाली मनानी पड़ी. जिले के 610 राशन डीलरों का करीब 2 करोड़ 10 लाख रुपए का कमीशन बकाया चल रहा है. हर बार राशन डीलरों को कमीशन के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. इस बार भी 3 महीने से कमीशन नहीं मिला, जिसके चलते राशन डीलरों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर मंगलवार को प्रदेश राशन डीलर संघर्ष समिति के तत्वावधान में जिले के सभी राशन डीलर जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए और मिनी सचिवालय में हल्ला बोल प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर के माध्यम से अतिरिक्त खाद्य आयुक्त को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.