हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत ग्रामीण विधानसभा सीट पर कांग्रेस के 54 नेता दावेदार, BJP को हराने के लिए कांग्रेस बना रही खास रणनीति - Panipat Rural Assembly Seat

Panipat Rural Assembly Seat: पानीपत ग्रामीण विधानसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस सीट से मौजूदा विधायक बीजेपी के हैं. कांग्रेस बीजेपी को हराने के लिए इस सीट पर मजबूत प्रत्याशी की तलाश में है. चर्चा है कि तीन नाम दावेदारों की प्रमुख लिस्ट में हैं.

Panipat Rural Assembly Seat
पानीपत ग्रामीण सीट (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 3, 2024, 6:49 PM IST

पानीपत:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल उम्मीदवार की माथापच्ची कर रहे हैं. हर पार्टी सभी सीटों पर समीकरण साधते हुए प्रत्याशी उतारना चाहती है. क्योंकि सबसे बड़ी समस्या पार्टियों के लिए बागी खड़ी करते हैं. टिकट घोषित होने के बाद नाराज नेताओं को साधना बड़ी चुनौती होती है. ऐसी ही एक सीट है पानीपत ग्रामीण विधानसभा.

कांग्रेस के 54 नेता उम्मीदवारी के दावेदार

पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के लिए इस बार टिकट की दौड़ में करीब 54 दावेदार शामिल बताये जा रहे हैं. 2019 में इस सीट पर बीजेपी के महिपाल ढांडा विधायक बने थे. बीजेपी के मौजूदा विधायक महिपाल ढांडा के सामने कांग्रेस किसे उम्मीदवार बनाएगी, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. महिपाल ढांडा की मजबूत पकड़ को देखते हुए कांग्रेस पार्टी एक ऐसे उम्मीदवार की तलाश में है जो ढांडा को कड़ी टक्कर दे सके.

कांग्रेस से तीन नेता प्रमुख दावेदार

राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी ने इन 54 दावेदारों के बीच से कुछ नामों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है. जिनकी लोकप्रियता और संगठन में पकड़ को पार्टी ने मजबूत माना है. इनमें से कुछ नाम स्थानीय स्तर पर काफी सक्रिय रहे हैं और पार्टी की गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने जिन दावेदारों को सबसे मजबूत माना है, उनमें से एक नाम विजय जैन है, जो कि करीब 3 महीने पहले बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. लेकिन विजय जैन को उम्मीदवार बनाने के पीछे सबसे बड़ी समस्या ये है कि कांग्रेस के पुराने नेता बगावत कर सकते हैं.

दूसरे संभावित उम्मीदवार के रूप में सचिन कुंडू का नाम सामने आ रहा है. कुंडू ने पिछले कई सालों में पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भाग लिया है और युवा वोटरों में उनकी अच्छी पकड़ है. इसके अलावा, कांग्रेस पार्टी उन उम्मीदवारों पर भी विचार कर रही है जिनका सामाजिक और जातीय समीकरण इस क्षेत्र में बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत मोर्चा बन सकता है.

कांग्रेस का कहना है दावेदारों की लोकप्रियता, संगठन में उनकी सक्रियता, और स्थानीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए टिकट दिया जायेगा. पानीपत ग्रामीण में कांग्रेस की ओर से किसे टिकट मिलेगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, और कांग्रेस अपने सबसे मजबूत उम्मीदवार के साथ बीजेपी को चुनौती देने की तैयारी में है.

बीजेपी के महिपाल ढांडा प्रमुख दावेदार

कांग्रेस के जहां करीब 54 नेता उम्मीदवारी पर दावा ठोंक रहे हैं वहीं बीजेपी की तरफ से मौजूदा विधायक महिपाल ढांडा ही प्रमुख दावेदार दिखाई पड़ रहे हैं. उनके खिलाप दूसरी तरफ बीजेपी में कोई कड़ा दावेदार नहीं है. क्षेत्र में सिर्फ विधायक महिपाल डंडा ही सक्रिय हैं. अब देखना होगा कि महिपाल ढांडा के सामने कांग्रेस किसे मैदान में उतारती है और आगामी चुनावी जंग में कौन बाजी मारता है. हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान और 8 को मतगणना है.

ये भी पढ़ें- पानीपत शहरी विधानसभा सीट पर शाह और विज परिवार के बीच रही है टक्कर, इस बार क्या होगा?

ये भी पढ़ें- करनाल लोकसभा सीट पर बढ़ी कांग्रेस की मुश्किल!, निष्क्रिय नेता हुई सक्रिय, पंजाबी वोट बैंक पर है बड़ा प्रभाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details