दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के इन इलाकों में अतिक्रमण पर चला MCD का डंडा, 53 किमी की सड़कों को कराया मुक्त - ATIKARMAN HATAO CAMPAIGN IN DELHI

-सघन आबादी वाले जगहों पर अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी का अभियान -अभियान के अंतर्गत कई अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया

दिल्ली में 53 किलोमीटर सड़क अतिक्रमण मुक्त
दिल्ली में 53 किलोमीटर सड़क अतिक्रमण मुक्त (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 21, 2024, 10:40 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली नगर निगम ने सिटी एसपी जोन ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, चर्च मिशन रोड, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, खारी बावली और आर्य समाज रोड पर अनाधिकृत अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान अस्थायी ढांचे और चबूतरे को हटाया गया है. स्थानीय पुलिस की मदद से यह कार्रवाई की गई. निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कुल 5 ट्रक सामान जब्त किया गया है.

सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण-मुक्त बनाना उद्देश्य:एमसीडी के अनुसार,अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत नवंबर महीने में अब तक सिटी एसपी जोन ने करीब 53 किलोमीटर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त किया है. साथ ही करीब 453 सामान जब्त किया गया है. उपायुक्त अभिषेक कुमार मिश्रा ने कहा कि यह पहल सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण-मुक्त बनाए रखने और सभी नागरिकों की सुरक्षा व हितों को सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

अवैध अतिक्रमणों पर रोक लगाने अभियान की शुरूआत:यह अभियान नवंबर महीने में शुरू हुआ था जो अभी जारी है जिसके अंतर्गत कई अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया है. जो सार्वजनिक भूमि पर कब्जा किए हुए थे. इन अतिक्रमणों को हटाने के साथ, क्षेत्र को सामुदायिक उपयोग के लिए बहाल कर दिया गया है, जिससे सभी के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और अधिक सुलभ सार्वजनिक स्थानों को बढ़ावा मिला है. अधिकारीयों ने बताया की दिल्ली नगर निगम भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई करता रहेगा ताकि अवैध अतिक्रमणों पर रोक लग सके.

  • मेयर द्वारा पश्चिमी ज़ोन के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण

मेयर महेश कुमार ने पश्चिमी ज़ोन के मादीपुर, पंजाबी बाग़, राजौरी गार्डन, चौखंडी नगर, सुभाष नगर ,हरिनगर, फ़तेह नगर, तिलक नगर, विकास पुरी वार्ड में सफ़ाई व्यवस्था व जीवीपी( गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट) का जायज़ा लेने के लिए निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ,मेयर सबसे पहले मादीपुर वार्ड के डीडीए मार्केट के ढलाव घर पर गए और पाया कि ढलाव घर पर कूड़ा नहीं है, और आस पास भी सफ़ाई सुनिश्चित की गई है. उसके बाद मादीपुर के झील वाले पार्क के सामने जीवीपी पॉइंट का निरीक्षण किया और कहा कि इस जगह काफ़ी सुधार हुआ है, पहले यहाँ एक दो किलोमीटर तक सड़क पर कूड़े का ढेर लगा रहता था. मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहाँ अतिरिक्त कूड़ा उठाने के लिए गाड़ी लगायी जाए, क्योंकि यह बड़ा जीवीपी है और अभी और काम करने की ज़रूरत है.

यह भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details