करसोग:हिमाचलप्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकारी की महत्वाकांक्षी सुख आश्रय योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ मिलना शुरू हो गया है. प्रदेश भर में अनाथ बच्चों को सरकार की ओर से यह राशि दी जा रही है. इस योजना के अंतर्गत करसोग विधानसभा क्षेत्र के सभी 53 लाभार्थियों को 16-16 हजार की पॉकेट मनी मिली है. राज्य सरकार ने दिसंबर 2023 से मार्च 2024 तक एकमुश्त 4 महीने की पॉकेट मनी जारी कर दी है.
गौरतलब है कि सुक्खू सरकार ने अनाथ और निराश्रित बच्चों के लिए सुख आश्रय योजना चलाया है. सुख आश्रय योजना के तहत सभी लाभार्थियों को 8.40 लाख की राशि दी गई है. प्रदेश में 0 से 27 वर्ष के आयु वर्ग के अनाथ बच्चों को सुख आश्रय योजना में शामिल किया गया है, जिन्हें चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट घोषित किया गया है. राज्य सरकार इन अनाथ बच्चों का पालन पोषण कर रही है. वहीं, उपमंडल में सुख आश्रय योजना के अंतर्गत घर बनाने को 15 और उच्च शिक्षा के लिए 5 आवेदन प्राप्त हुए हैं.