शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बैठक की अध्यक्षता की. सीएम ने कहा HRTC राज्य के लोगों को परिवहन सुविधाएं प्रदान करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
निगम के संचालन के लिए प्रदेश सरकार ने हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. सीएम ने कहा यात्रियों की सुविधा के लिए निगम 25 नई वॉल्वों बसें और 50 टेम्पो ट्रैवलर खरीदेगा. इसके अलावा निगम के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी, जिसके लिए प्रक्रिया जारी है.
वर्तमान वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए 517 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. प्रदेश में सीमित हवाई और रेल नेटवर्क के दृष्टिगत निगम की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों को अच्छी सुविधाएं प्रदान करने के लिए निगम के संचालन को सुदृढ़ करने की जरूरत पर बल दिया.