राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में 51 मिनट में 5100 लड्डू बनाए, रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों में होंगे वितरित - 51 मिनट में 5100 लड्डू बनाए

उदयपुर में प्रेरणा संस्थान की ओर से शनिवार को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए 51 मिनट में 5100 लड्डू बनाए गए. इन लड्डुओं को 22 जनवरी के दिन वितरित किया जाएगा.

5100 ladoos in 51 minutes
उदयपुर में 51 मिनट में 5100 लड्डू बनाए

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2024, 4:08 PM IST

उदयपुर. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव चल रहा है. इसी कड़ी में उदयपुर में 51 मिनट में 5100 लड्डू बनाने का काम प्रेरणा संस्थान द्वारा किया गया. यह प्रसाद 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन उदयपुर में वितरित होगा. आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल अपने भव्य मंदिर में विराजित होंगे.

इसको लेकर देशभर में राम भक्तों का उत्साह चरम पर है. भक्त अपनी खुशी का इजहार अनूठे अंदाज में करने में जुटे हुए हैं. कुछ ऐसा ही नजारा आज उदयपुर के मल्ला तलाई इलाके में नजर आया. जहां स्वयंसेवी संस्था, विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से 51 मिनट में 5100 लड्डू बनाने का अनूठा रिकॉर्ड बनाया गया. इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

पढ़ें:रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गाय के गोबर से बने दीपकों से जगमग होंगे भरतपुर के मंदिर

इन लड्डूओं का भोग शहर के विभिन्न मंदिरों में लगाया जाएगा और लोगों के बीच राम मंदिर के भव्य निर्माण को लेकर प्रसाद का वितरण किया जाएगा. आयोजकों ने बताया कि सदियों बाद रामलाल अपने मंदिर में विराजित होने जा रहे हैं. इसी खुशी का इजहार अनूठे अंदाज में करने और भक्तों में प्रभु का प्रसाद वितरण करने को लेकर यह आयोजन किया गया. वहीं इस आयोजन का हिस्सा रहे राम भक्तों ने भी अपनी इस आयोजन को लेकर खुशी व्यक्त की है.

पढ़ें:राममयी हुई छोटी काशी जयपुर, शहर बीजेपी ने परकोटे में निकाली श्री राम विशाल यात्रा

स्कूल के बच्चों ने भी बनाए लड्डू: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में उदयपुर में रामभक्तों ने शनिवार को 51 मिनट में 5100 लड्डू बनाए. प्रेरणा परिवार के सचिव गिरीश भारती ने बताया कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को यह आयोजन किया जा रहा है. इसमें बाल शिक्षा सदन परिसर रामपुरा चौराहे पर राम भजन, रामचरित मानस पर आधारित नाटक का मंचन किया गया.

पढ़ें:सुरक्षा की दृष्टि से अयोध्या से जयपुर लाए गए थे रामलला, 30 साल तक नागा सेना ने दिया था पहरा

संगीतमय सुंदरकांड के साथ उदयपुर के राम भक्तों ने 51 मिनट में 5100 लड्डू बनाकर अनूठा रिकार्ड बनाया. इन लड्डुओं में कुल 200 किलो बेसन, 400 किलो शक्कर, 200 किलो घी लगा. गिरीश भारती ने बताया कि राम भक्तों द्वारा बनाए जाने वाले 5100 लड्डूओं को 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन महाप्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details