उदयपुर. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव चल रहा है. इसी कड़ी में उदयपुर में 51 मिनट में 5100 लड्डू बनाने का काम प्रेरणा संस्थान द्वारा किया गया. यह प्रसाद 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन उदयपुर में वितरित होगा. आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल अपने भव्य मंदिर में विराजित होंगे.
इसको लेकर देशभर में राम भक्तों का उत्साह चरम पर है. भक्त अपनी खुशी का इजहार अनूठे अंदाज में करने में जुटे हुए हैं. कुछ ऐसा ही नजारा आज उदयपुर के मल्ला तलाई इलाके में नजर आया. जहां स्वयंसेवी संस्था, विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से 51 मिनट में 5100 लड्डू बनाने का अनूठा रिकॉर्ड बनाया गया. इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
पढ़ें:रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गाय के गोबर से बने दीपकों से जगमग होंगे भरतपुर के मंदिर
इन लड्डूओं का भोग शहर के विभिन्न मंदिरों में लगाया जाएगा और लोगों के बीच राम मंदिर के भव्य निर्माण को लेकर प्रसाद का वितरण किया जाएगा. आयोजकों ने बताया कि सदियों बाद रामलाल अपने मंदिर में विराजित होने जा रहे हैं. इसी खुशी का इजहार अनूठे अंदाज में करने और भक्तों में प्रभु का प्रसाद वितरण करने को लेकर यह आयोजन किया गया. वहीं इस आयोजन का हिस्सा रहे राम भक्तों ने भी अपनी इस आयोजन को लेकर खुशी व्यक्त की है.