रानीखेत:देश की सीमाओं की निगहबानी के लिए 508 अग्निवीर विधिवत रूप से थल सेना का हिस्सा बन गए. 31 हफ्ते के कठिन प्रशिक्षण के बाद अल्मोड़ा के सोमनाथ मैदान में आयोजित पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि कुमाऊं रेजिमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने परेड की सलामी ली. परेड में 508 अग्निवीर शामिल होकर पास आउट हुए. इसके बाद सेना के धर्मगुरुओं ने देश सेवा की शपथ दिलाई.
कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने कहा, देश सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है. अग्निवीरों ने देश सेवा का बेहतर निर्णय लिया है. उन्होंने कहा, गौरव की बात है कि 508 अग्निवीर भारतीय सेना का हिस्सा बने हैं. कमांडेंट यादव ने कुमाऊं रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि कठिन प्रशिक्षण के बाद सैनिक देश की सरहदों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं. परेड के बाद अग्निवीरों और उनके परिजनों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी. कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट विक्रमजीत सिंह, कर्नल प्रभुरामदास, ले कर्नल वीएस दानू, सहित सैन्य अधिकारी मौजूद रहे.