नई दिल्ली/गाजियाबाद :22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद लगातार राम भक्तों में राम मंदिर का दर्शन करने के लिए एक अलग प्रकार की उत्सुकता दिखाई दे रही है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर के द्वारा आम लोगों के लिए खुल चुके हैं. ऐसे में अयोध्या धाम में दर्शन करने के लिए देश भर से लोग पहुंच रहे हैं.
गाजियाबाद में भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के मुताबिक 29 जनवरी से गाजियाबाद से पार्टी द्वारा राम भक्तों को अयोध्या ले जाकर दर्शन करने का सिलसिला शुरू होगा. प्रत्येक बूथ से दो से तीन राम भक्तों को हम दर्शन करने के लिए अयोध्या लेकर जाएंगे. महानगर में तकरीबन 2200 बूथ है. महानगर से तकरीबन 5000 राम भक्तों को दर्शन करने के लिए लेकर जाया जाएगा. राम भक्तों को अयोध्या लेकर जाने के लिए बस और ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है. हालांकि सूचना मिल रही है कि अयोध्या में लाखों की संख्या में राम भक्त पहुंचे हैं. अयोध्या में जन सैलाब उमड़ रहा है. महानगर इकाई ने सूची बनाकर तैयारकर ली है.
ये भी पढ़ें :अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में कहीं भजन तो कहीं भंडारे का आयोजन