नई दिल्ली: दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक बसों की संख्या में लगातार इजाफा कर रही है. 500 और इलेक्ट्रिक बसें फरवरी के पहले सप्ताह में दिल्ली के सड़कों पर उतारने की तैयारी है. दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2025 तक दिल्ली सड़कों पर मौजूद बसों में 80 प्रतिशत बसें इलेक्ट्रिक की जाएं. इसके तहत डीटीसी और क्लस्टर योजना के तहत चल रही बसों को इलेक्ट्रिफाइड करने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है. जैसे-जैसे डिपो इलेक्ट्रिफाइड होते जाएंगे वैसे ही इलेक्ट्रिक बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: 2025 तक राजधानी दिल्ली में चलेंगी 8000 इलेक्ट्रिक बसें: परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत
दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की ओर से बढ़ती इलेक्ट्रिक बसों की संख्या को देखते हुए ईस्ट विनोद नगर, गाजीपुर और शादीपुर बस डिपो को इलेक्ट्रिफाइड करने के लिए टेंडर जारी किया जा चुका है. टेंडर होने के बाद बस डिपो को इलेक्ट्रिक फाइट करने का काम तेजी से किया जाएगा. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ई-बसों के रखरखाव और उन्हें चार्ज करने के ढांचागत विकास पर जोर दिया जा रहा है.