चित्तौड़गढ़.भादसोडा थाना क्षेत्र में खेत में सो रही 50 वर्षीय महिला की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. बदमाश सोने की ज्वेलरी और नगदी भी लूट ले गए. घटना के दौरान उसका पति किसी शादी समारोह में शामिल होने गया था. हत्या की वारदात रात को अंजाम दी गई या फिर आज सुबह, पुलिस जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा.
फिलहाल, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है. मामले में पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. घटना चाकुडा गांव की है. 50 वर्षीय चांदी बाई रैगर का शव अपने खेत पर स्थित मकान पर रक्त रंजित हालत में मिला. मृतका चांदी बाई का पति शंकरलाल रैगर सांवलियाजी में एक विवाह कार्यक्रम में गया था. चाकूड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश लोहार के अनुसार गुरुवार सुबह शंकर लाल घर लौटा, तो अपनी पत्नी चांदी बाई को लहुलुहान हालत में पड़ा देखकर उसके होश उड़ गए.