लखनऊ: राजधानी लखनऊ में रविवार को अलग अलग थाना इलाके में हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. ये हादसे चिनहट, बीकेटी, कृष्णा नगर, गोसाईंगंज इलाके में हुई. बस्ती के कप्तानगंज की रहने वालीं पुष्पा कृष्णानगर में रहती थीं. पति के मुताबिक सुबह पुष्पा मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं. तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. ट्रामा सेंटर में उनकी मौत हो गई.
चिनहट के कठौता निवासी प्रद्युम्न गुप्ता कमता में फैमिली बाजार में सुपरवाइजर थे. वे शनिवार रात दोस्तों के घर दीपावली की बधाई देने पैदल जा रहे थे. तभी कामता चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिनहट में ही कंचनपुर मटियारी निवासी मोहित कुमार यादव शाम घर के बाहर खड़े थे. तभी एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. परिजन ने बताया कि बेटी की शादी 25 नवंबर को थी.
सीतापुर में मानपुर के रहने वाले अरविंद शनिवार रात एक बजे कार से बहन रेखा और भांजी शिवानी के साथ लखनऊ से गांव जा रहे थे. तभी बीकेटी के इंदौराबाग मोड पर दूसरी कार ने टक्कर मार दी. हादसे में अरविंद की मौत हो गई. बहन और भांजी घायल हो गई. गोसाईगंज सरैया निवासी रूपेश बाइक के जा रहे थे तभी गोसाईंगंज बस स्टॉप के पास गलत दिशा से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें रूपेश की इलाज के दौरान मौत हो गई.
वहीं राजधानी के ही विकासनगर में चलती कार अचानक आग का गोला बन गई. कार सवारों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. कुछ ही देर में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. राहगीर काफी देर तक सहमे रहे. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई. कार चालक ने बताया कि अचानक ब्रेक लगाने से आग लग गई.
यह भी पढ़ें :हादसों का शनिवार; बलरामपुर-संभल-मिर्जापुर-फतेहपुर-इटावा में एक्सीडेंट, 11 मौत, 8 घायल