हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में 24 घंटों में 5 लोगों की मौत, कहीं खाई में गिरी कार तो कहीं ट्रक ने मारी टक्कर

शिमला में 24 घंटों में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हुई, जबकि एक गंभीर घायल है.

Shimla Road Accidents
शिमला में सड़क हादसे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 18 hours ago

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है. 24 घंटे में शिमला जिले में 5 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. सोमवार शाम से लेकर मंगलवार शाम तक जिले की अलग-अलग जगहों पर 5 लोगों ने रोड एक्सिडेंट में अपनी जान गंवा दी है.

75 साल के बुजुर्ग की मौत

रामपुर उपमंडल के तहत झाकड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में 'हिट एंड रन' का मामला सामने आया है. जिसमें 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ, जब बुजुर्ग व्यक्ति सड़क पार कर रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया.

डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि ये मंगलवार देर शाम करीब 7 बजे घटी. झाकड़ी पुलिस थाने को सूचित किया गया कि रत्नपुर में एक बुजुर्ग को ट्रक ने टक्कर मार दी है और मौके से फरार हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को एमजीएमएससी खनेरी से जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान हरदयाल चौहान (उम्र 75 साल) निवासी रामपुर के तौर पर हुई है.

डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया, "ट्रक से टक्कर के बाद बुजुर्ग के शरीर पर गंभीर चोटें आई थी. जिससे उनकी जान चली गई. ट्रक ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है."

खाई में गिरा सीमेंट का ट्रक (ETV Bharat)

खाई में ट्रक गिरने से ड्राइवर की मौत

सुन्नी उपमंडल में सोमवार देर रात सीमेंट से भरा एक ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया. जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे पुलिस थाना सुन्नी को ये सूचना मिली की सुन्नी-लुहरी सड़क मार्ग पर मालगी गांव के पास एक ट्रक सड़क से नीचे लुढ़क गया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां पहुंचकर पुलिस ने पाया कि हिमाचल नंबर का ट्रक (HP 11-5762) सड़क से करीब 100 मीटर खाई में गिरा हुआ है. ट्रक में सिर्फ ड्राइवर ही सवार था. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक में सीमेंट लदा हुआ था. ट्रक ड्राइवर की पहचान होशियार सिंह (उम्र 48 साल) के तौर पर हुई है. वो मंडी जिले के पधर का रहने वाला था.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया, "सीमेंट से भरा ट्रक खाई में गिर गया, जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है."

खाई में कार गिरने से तीन की मौत (ETV Bharat)

खाई में कार गिरने से तीन की मौत

रामपुर उपमंडल में एक कार सोमवार शाम को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. ये सभी एक ही गांव से संबंध रखते हैं.

डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि ये चारों लोग कार में सवार होकर ननखड़ी से बजेटली गांव की ओर जा रहे थे. शाम 7 बजे के करीब भद्राश से करीब 2 किलोमीटर दूर इनकी कार 200 मीटर खाई में गिर गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रात को ही शवों को और घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. मृतकों की पहचान मिंटू चौहान (उम्र 27 साल), शीतल पत्नी मिंटू चौहान और आलोक शर्मा (उम्र 24 साल) के रूप में हुई है. जबकि घायल की पहचान अरुण चौहान (उम्र 23 साल) के रूप में हुई है. ये सभी ननखड़ी के रहने वाले हैं.

डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया, "200 मीटर खाई में कार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल है जिसका खनेरी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं."

ये भी पढ़ें: 200 मीटर खाई में गिरी कार, पति-पत्नी समेत 3 की मौत, एक गंभीर घायल

ये भी पढ़ें: कुल्लू में फोरलेन से नीचे लुढ़की जीप, पंजाब के 7 लोग घायल, एक की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details