हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहाड़ी दरकने से मकानों और स्कूल के भवन को खतरा, मौके पर पहुंचे विधायक - landslide in Mandi - LANDSLIDE IN MANDI

landslide in Mandi: मंडी जिला के सुंदरनगर में लैंडस्लाइड होने से कुछ मकानों और स्कूल के भवन को खतरा पैदा हो गया है. पहाड़ी के दरकने पर विधायक राकेश जम्वाल घटनास्थल पर पहुंचे और मौका देखा. डिटेल में पढ़ें खबर...

landslide in Mandi
मंडी में दरकी पहाड़ी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 5:43 PM IST

पहाड़ी दरकने से मकानों और स्कूल के भवन को खतरा (ETV Bharat)

मंडी:सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत सलवाना के गमोहू गांव में भारी बारिश से प्राथमिक और मिडिल स्कूल सहित ग्रामीणों के पांच मकानों को पहाड़ी के मलबे की जद में आने का खतरा बना हुआ है.

गुरुवार को स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल में छुट्टी कर दी. पहाड़ी दरकने से भारी मलबा आने के कारण सड़क बंद हो गई है. वहीं, स्कूल और पांच घरों का रास्ता भी बंद हो गया है. पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और पेड़ गिरे हैं.

मामले की जानकारी मिलते ही प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए प्रभावित लोगों और स्कूल प्रबंधन से बातचीत कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द सुरक्षात्मक जरूरी कार्रवाई अमल में लाते हुए बंद रास्ते व सड़क को बहाल करने की बात कही. विधायक ने एसडीएम सुंदरनगर से भी मामले को लेकर बात की है. विधायक ने लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की है.

बता दें कि हिमाचल में बरसात के दिनों में लैंडस्लाइड होना और पेड़ गिरना आम बात है पर रिहायशी इलाकों में जब इस तरह का नुकसान होता है तो जान-माल का खतरा बढ़ जाता है. इस साल हिमाचल में बादल फटने से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. इस वजह से लोग चिंतित हैं.

ये भी पढ़ें:पहाड़ों की एक ऐसी शैली, जिसका भूकंप भी नहीं बिगाड़ पाया कुछ, सैलानियों को भा रही लकड़ी-पत्थर से बनी ये इमारतें

ये भी पढ़ें:समेज में जारी है ऑपरेशन लेकिन रोज ढल रही अपनों के मिलने की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details