शिमला:हिमाचल प्रदेश में नशे का जाल तेजी से फैल रहा है और प्रदेश के युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है. पुलिस भी विभिन्न अभियानों के तहत नशा कारोबारियों पर शिकंजा कस रही है. आए दिन नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. बावजूद इसके प्रदेश के युवा नशे के गर्त में जा रहे हैं. प्रदेश की राजधानी शिमला भी नशा तस्करों का गढ़ बन चुकी है. शिमला पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. ताजा मामले में शिमला पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार को चिट्टा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए शिमला पुलिस ने शाह के गैंग से जुड़े 5 बड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अब तक शाह गैंग के कुल 35 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
उत्तर भारत में नशे की तस्करी
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चिट्टा तस्करों की पहचान संजौली के पुनीत चौहान और विनीश सरकाइक, लोअर खलीनी के सुनील शर्मा, ठियोग के रोहित चंदेल और उमेश के तौर पर हुई है. पुलिस जांच में सामने आया कि ये चिट्टा तस्करी का शाह गैंग एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा चलाया जा रहा था, जो कि डार्क बेव और वर्चुअल नंबरों का इस्तेमाल कर पूरे उत्तर भारत में नशीले पदार्थों की तस्करी करता था.