हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में शाह गैंग के 5 चिट्टा तस्कर गिरफ्तार, पूरे उत्तर भारत में नशा तस्करी करता है ये गैंग - SHIMLA CHITTA SMUGGLERS ARRESTED

शिमला पुलिस ने नशा तस्करी के सबसे बड़े गैंग में से एक शाह गैंग के पांच और सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

SHIMLA CHITTA SMUGGLERS ARRESTED
शिमला में 5 नशा तस्कर गिरफ्तार (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 11:05 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में नशे का जाल तेजी से फैल रहा है और प्रदेश के युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है. पुलिस भी विभिन्न अभियानों के तहत नशा कारोबारियों पर शिकंजा कस रही है. आए दिन नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. बावजूद इसके प्रदेश के युवा नशे के गर्त में जा रहे हैं. प्रदेश की राजधानी शिमला भी नशा तस्करों का गढ़ बन चुकी है. शिमला पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. ताजा मामले में शिमला पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार को चिट्टा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए शिमला पुलिस ने शाह के गैंग से जुड़े 5 बड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अब तक शाह गैंग के कुल 35 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

उत्तर भारत में नशे की तस्करी

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चिट्टा तस्करों की पहचान संजौली के पुनीत चौहान और विनीश सरकाइक, लोअर खलीनी के सुनील शर्मा, ठियोग के रोहित चंदेल और उमेश के तौर पर हुई है. पुलिस जांच में सामने आया कि ये चिट्टा तस्करी का शाह गैंग एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा चलाया जा रहा था, जो कि डार्क बेव और वर्चुअल नंबरों का इस्तेमाल कर पूरे उत्तर भारत में नशीले पदार्थों की तस्करी करता था.

हो सकती हैं कई और गिरफ्तारियां

एसपी शिमला ने बताया कि शिमला पुलिस की जांच में ये खुलासा हुआ है कि शाह गैंग का मास्टरमाइंड कोलकाता का संदीप शाह है. आरोपी के खाते में करोड़ों रुपयों का संदिग्ध लेनदेन भी मिला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ये गैंग एक संगठित सप्लाई चेन की तरह काम कर रहा था. ये सिर्फ हिमाचल ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत में नशे की सप्लाई करते थे. पुलिस को शक है कि हिमाचल में इस गैंग में करीब 200 से ज्यादा सक्रिय सदस्य हो सकते है, जो कि शिमला पुलिस की रडार पर हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई और छापेमारी कर सकती है. शिमला, रोहड़ू, कोटखाई और ठियोग क्षेत्र में सक्रिय शाह गैंग ने हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में अपना जाल बिछा रखा था.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया, "शिमला पुलिस ने शाह गैंग के 5 बड़े चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. जो भी लोग चिट्टा तस्करी में शामिल हैं, वो अपनी हरकतों से बाज आ जाएं. जिले में जो भी चिट्टे का नशे फैलाएगा, उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

ये भी पढ़ें:चिट्टा तस्करों का पता बताने पर मिलेगा 15 हजार रुपए का इनाम, इस पंचायत ने शुरू की मुहिम

ABOUT THE AUTHOR

...view details