नई दिल्ली: चैत्न नवरात्र हर्षोल्लास के साथ देश भर में मनाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली में भी नवरात्र को लेकर के धूम है माता मंदिरों में भक्तों का तांता लग रहा है. आज नवरात्र का चौथा दिन है. नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा की उपासना की जाती है. मां कुष्मांडा की पूजा से सभी रोग दोष नष्ट हो जाते हैं. मां कुष्मांडा ब्रह्मांड के मध्य में निवास करती हैं और पूरे संसार की रक्षा करती हैं.
दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में भी लगातार नवरात्रों के दौरान भक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. और माता के दर्शन कर रहे हैं.वही नवरात्रों के दौरान माता की विशेष पूजा और आरती सुबह शाम की जा रही है और माता का श्रृंगार खूबसूरत फूलों से किया जा रहा है.
कालकाजी मंदिर में नवरात्रों में भक्तों के भीड़ के मद्देनजर तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. भक्तों को मंदिर में प्रवेश लोटस टेंपल और नेहरू प्लेस राम प्याऊ के तरफ से दिया जा रहा है. वही निकास मोदी मिल और महंत परिसर के तरफ से दिया जा रहा है. वहीं, लगातार भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है. भक्त लंबी लाइनों में लगकर माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं और माता के जयकारों के साथ मां के दर्शन कर रहे हैं. यहां पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ अन्य सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है और पूरे मंदिर की सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें :नवरात्र के पहले दिन भक्तों ने की मां शैलपुत्री की पूजा, रोहिणी के काली माता मंदिर में दिखा भक्तों का तांता - First Day Of Navratri In Delhi
बता दें कि माता ने रक्त बीज नामक दानव का संहार करने के लिए अपने मुख का विस्तार किया था. मां का वही विस्तारित रूप कालकाजी मंदिर में स्थापित है. जिसमें करोड़ों लोगों की आस्था है और लोग बड़ी संख्या में सालों भर यहां पहुंचते हैं. और माता के दर्शन करते हैं वहीं, नवरात्रों में विशेष रूप से बड़ी संख्या में भक्त यहाँ पहुंचकर माता के दर्शन करते हैं.
ये भी पढ़ें : चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा का विधान, मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ - Second Day Of Chaitra Navratri