मथुराःवृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी जी का 481 वां प्रकट उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शुक्रवार की सुबह निधिवन में ठाकुर जी को 5 कुंतल पंचामृत से अभिषेक किया गया. इसके साथ ही पूरे प्रांगण में संगीत की ध्वनि से गूंज उठा. पूरे मंदिर प्रांगण में पीले गुब्बारों से सजावट की गई है.प्रांगण प्रकट उत्सव के बाद कस्बे में शोभायात्रा बैंड बाजे झांज मंझीरा की धुन पर निकाली गई. दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए बिहारी पहुंचे हैं.
ठाकुर बांके बिहारीजी का 481 वां प्रकटोत्सव; 5 कुंतल पंचामृत से अभिषेक कर धूमधाम से निकली शोभा यात्रा - MATHURA NEWS
बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए दूर दराज से लाखों श्रद्धालु पहुंचे, बैंड-बाजे की धुन पर निकाली गई शोभा यात्रा
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 6, 2024, 4:30 PM IST
ठाकुर बांके बिहारी जी की शोभा यात्रा निधिवन से प्रारंभ होते हुए रंगजी मंदिर, चुंगी चौराहा, अनाज मंडी बनखंडी दाऊजी तिराहे से होते हुए बिहारी जी मंदिर पहुंची. पूरा मंदिर प्रांगण पीले रंग में सजा हुआ नजर आ रहा है. बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु का आगमन मंदिर में हो रहा है. बिहारी जी के प्रकट उत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. कहा जाता है कि साल में एक दिन ठाकुर बांके बिहारी जी मंदिर से बाहर आते हैं. इसलिए निधिवन में प्रकट उत्सव होने के बाद शोभा यात्रा का समय निकल जाती है.