राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रीट के लिए बाड़मेर जिले में होंगे 48 परीक्षा केन्द्र, कलेक्टर टीना डाबी ने ली बैठक, दिए ये निर्देश - REET AND BOARD EXAMS

बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने रीट और बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक ली.

REET and Board Exams
परीक्षा तैयारियों की बैठक लेती जिला कलेक्टर डाबी (ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 12, 2025, 1:19 PM IST

बाड़मेर: शिक्षक पात्रता परीक्षा 'रीट' और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को परीक्षा संचालन समिति की बैठक हुई. जिला कलेक्टर ने रीट एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा के दौरान समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

जिला कलेक्टर डाबी ने कहा कि बाड़मेर जिले में बोर्ड परीक्षा के 186 केन्द्रों के एक चरण के प्रश्न-पत्रों को जिला कोषागार अथवा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन रोड के सुरक्षित कक्ष में रखवाया जाए. इसकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे सशस्त्र सुरक्षा गार्ड एवं दो-दो शिक्षक एवं चौकीदार नियुक्त किए जाएं. उन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार प्रस्तावित तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

पढ़ें: रीट 2024 : अभ्यर्थियों की होगी बायोमैट्रिक अटेंडेंस, एग्जाम पेपर प्रिंटिंग प्रेस से सीधे पहुंचेंगे परीक्षा केंद्र

इस दौरान बताया गया कि प्रश्नपत्रों का संबंधित केन्द्राधीक्षकों एवं दो राजपत्रित अधिकारियों तथा 2 सशस्त्र सुरक्षा गार्ड के साथ निर्धारित रूट के अनुसार संबंधित पुलिस थाना एवं चौकी के लिए भिजवाया जाएगा. जिला कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय से कहा कि वे उड़नदस्ता गठित करें और इसमें पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया जाए. इसी तरह केन्द्राधीक्षक की मांग पर परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर पुलिसकर्मी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए.

बैठक के दौरान बोर्ड परीक्षा के 186 केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षकों एवं अतिरिक्त केन्द्राधीक्षकों पर पेपर कोर्डिनेटर कम माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति, संवेदनशील, अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र, निजी परीक्षा केन्द्र पर अन्य विभाग के अधिकारियों को माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त करने, संवेदनशील, अति संवेदनशील, निजी विद्यालय परीक्षा केन्द्रों तथा संग्रहण केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरा सर्विलांस सिस्टम स्थापित करने और वीडियोग्राफी करवाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए.

रीट परीक्षा के लिए 48 परीक्षा केन्द्र: बैठक में अवगत कराया कि रीट परीक्षा के लिए जिले में 48 परीक्षा केन्द्र होंगे. रीट परीक्षा 27 फरवरी को दो एवं 28 फरवरी को एक पारी में होगी. इसमें 13488 परीक्षार्थी शामिल होंगे. रीट परीक्षा में चुनाव की तरह एरिया अधिकारी, जोनल अधिकारी लगाए जाएंगे. तीन सदस्यों की फ्लाइंग होगी, जिसमें आरएएस अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details