हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में एक युवक से बरामद हुई 440 ग्राम चरस, गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई - CHARAS RECOVERED IN THEOG

ठियोग पुलिस ने एक युवक को 440 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.

ठियोग में पकड़ी गई चरस की खेप
ठियोग में पकड़ी गई चरस की खेप (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 7 hours ago

शिमला:पुलिस ने ठियोग में एक युवक को चरस के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोचा. गुरुवार को ठियोग में पुलिस लाफूघाटी में गश्त कर रही थी.

इस दौरान एक युवक लाफूघाटी में कटोग मोड़ से गुजरा. पुलिस ने शक के आधार पर युवक को जांच के लिए रोका. जांच के दौरान पुलिस को युवक से 440 ग्राम चरस बरामद हुई जिसके बाद पुलिस ने युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया "आरोपी युवक ने पूछताछ में अपना नाम राम बहादुर बिष्ट बताया है जिसकी उम्र 26 साल है. आरोपी मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है जो लंबे समय से ठियोग में रह रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी." बता दें कि शिमला पुलिस का नशे के खिलाफ क्लीन अभियान जारी है. आए दिन प्रदेश में अलग-अलग जिलों से नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस के एक्शन के बाद भी नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. अभी बीते कल ही ठियोग क्षेत्र से एक युवक को पुलिस ने चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details