जयपुर. हजयात्रा पर 433 हाजियों की पहली फ्लाइट जयपुर से मंगलवार दोपहर 1:30 बजे मदीना के लिए उड़ान भरी. इस सफर में जयपुर शहर के 169 हाजी, सीकर जिले से 68 और अजमेर जिले से 115 यात्रियों के साथ ही सबसे कम उम्र 1 साल के मोहम्मद साद भी हज यात्रा पर रवाना हुए. सुबह 9:30 बजे कर्बला हज हाउस से हाजियों को लेकर बसें एयरपोर्ट रवाना हुई. हज यात्रा को लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राजस्थान हज कमेटी की ओर से माकूल इंतजाम किए गए.
9 उड़ान से जाएंगे 4000 यात्री :प्रदेश के हाजी यात्रियों के मुकद्दस सफर की शुरुआत आज से हो चुकी है. पहले जत्थे में 433 यात्री रवाना हो गए हैं. दोपहर 1:30 बजे बाद सांगानेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से मदीना के लिए इन यात्रियों ने उड़ान भरी. इनमें एक साल का बच्चा भी शामिल है. काबा की सरजमीं पर खुदा का शुक्राना अदा करने के साथ ही हज यात्री देश-प्रदेश की खुशहाली की दुआ करेंगे. मंगलवार 21 से 27 मई के दौरान नौ विमान से करीब 4000 यात्री मदीना के लिए उड़ान भरेंगे. जुलाई के महीने में जेद्दाह से हज यात्रियों की वापसी होगी. हज यात्रा के दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर 80 खिदमतगार लगाए गए हैं, वे यात्रियों को एंट्री गेट से इमीग्रेशन, कस्टम चेक और बोर्डिंग में मदद करने के साथ ही ट्रैवल डॉक्यूमेंट तैयार करने में भी सहायता करेंगे.