हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव से पहले हरियाणा में बड़े पैमाने पर तबादले, 42 बड़े अधिकारी इधर से उधर, 6 IAS भी शामिल - OFFICERS TRANSFERRED IN HARYANA

हरियाणा में निकाय चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर बड़े पैमाने में अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं.

OFFICERS TRANSFERRED IN HARYANA
हरियाणा में 42 बड़े अधिकारियों के तबादले (File photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 13, 2025, 8:30 PM IST

Updated : Feb 13, 2025, 9:11 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में निकाय चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर बड़े पैमाने में अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं. हरियाणा सरकार ने IAS और HCS पद के 42 अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले किए हैं. इनमें 6 आईएएस और 36 एचसीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं. हाल ही में सरकार ने 103 अधिकारियों का ट्रांसफर किया था. इनमें 12 IAS और 11 IPS के अधिकारी शामिल थे.

बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है, इस बीच मुख्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने भी निर्देश दिया था कि सरकार बिना इजाजत कोई भी ट्रांसफर नहीं कर पाएगी, ऐसे में इस लिस्ट का आना कहीं न कहीं सवाल खड़े कर रहा है. सवाल उठ रहे हैं कि इसको लेकर सरकार ने परमिशन ली थी या नहीं.

निकाय चुनाव सिर पर :बता दें कि हरियाणा में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसके तहत हरियाणा में नगर निगम के साथ ही नगर पालिकाओं के चुनाव भी होने हैं. जिसके लिए 11 से 17 फरवरी तक नामांकन होने हैं. दो मार्च को वोटिंग होगी और 12 मार्च को नतीजे आएंगे.

यहां देखिए लिस्ट -

हरियाणा में बड़े पैमाने पर तबादले (Notification)
हरियाणा में बड़े पैमाने पर तबादले (Notification)

इसे भी पढ़ें :स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही तबादलों की बाढ़, अर्बन लोकल बॉडी के करीब 50 अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले

Last Updated : Feb 13, 2025, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details