चंडीगढ़: हरियाणा में निकाय चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर बड़े पैमाने में अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं. हरियाणा सरकार ने IAS और HCS पद के 42 अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले किए हैं. इनमें 6 आईएएस और 36 एचसीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं. हाल ही में सरकार ने 103 अधिकारियों का ट्रांसफर किया था. इनमें 12 IAS और 11 IPS के अधिकारी शामिल थे.
बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है, इस बीच मुख्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने भी निर्देश दिया था कि सरकार बिना इजाजत कोई भी ट्रांसफर नहीं कर पाएगी, ऐसे में इस लिस्ट का आना कहीं न कहीं सवाल खड़े कर रहा है. सवाल उठ रहे हैं कि इसको लेकर सरकार ने परमिशन ली थी या नहीं.