चंडीगढ़: सुपर 100 कार्यक्रम हरियाणा के सरकारी स्कूलों के होनहार छात्रों के सपनों को नई उड़ान दे रहा है. वर्ष 2024-26 बैच के लिए प्रदेशभर से 403 छात्रों का चयन किया गया, जबकि 199 छात्र प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) में हैं. विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा सुपर-100 कार्यक्रम (2024-26) बैच लेवल-2 की परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है. परीक्षा में 403 बच्चे उर्तीण हुए हैं. सुपर 100 में गुरुग्राम और फतेहाबाद का परिणाम शानदार रहा है, लेकिन कुरुक्षेत्र और करनाल का परिणाम काफी निराशाजनक रहा. दोनों जिलों में बच्चे दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके.
सुपर 100 का 2024-26 बैच के लिए चयन: छात्रों की कक्षाएं 5 जून से सुपर 100 कैंपस बारना कुरुक्षेत्र में शुरू होंगी. चयनित छात्रों को सुबह 9 बजे कैंपस में रिपोर्ट करना होगा. छात्र-छात्रा को अपने अभिभावक के साथ आना होगा और दाखिले के लिए स्वयं आधार कार्ड, माता-पिता का आधार, तीन फोटो, कक्षा 10वीं का प्रोविजनल परिणाम, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, कैटेगरी सर्टिफिकेट और ओरिजनल परिवार पहचान पत्र साथ लाना होगा.
इन जिलों का प्रदर्शन सराहनीय: सुपर 100 कार्यक्रम में नूंह, झज्जर, महेंद्रगढ़, पलवल, पंचकूला और सिरसा का परिणाम संतोषजनक रहा है. अभी भी सभी की आपत्तियां स्वीकार हैं. दरअसल, शिक्षा विभाग और विकल्प फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में वर्ष 2018 में मिशन बुनियाद और हरियाणा सुपर 100 कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सुपर 100 का उद्देश्य होनहार प्रतिभाशाली बच्चों को आधुनिक शिक्षा पद्धति द्वारा निशुल्क साइंस और मैथ की कोचिंग देना है. इसके साथ ही सुपर 100 के माध्यम से 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को आईआईटी और मेडिकल की कोचिंग प्रदान कर उन्हें आईआईटी, एनआईटी और सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाया जा रहा है.