राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में पुलिस दिवस पर उत्कृष्ट कार्य के लिए 40 पुलिसकर्मी सम्मानित - Police Day in Chittorgarh

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह 2024 मंगलवार-बुधवार को पूरे प्रदेश में मनाया गया. इसी के तहत चित्तौड़गढ़ में भी समारोह आयोजित किया गया. इसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 40 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. पुलिसकर्मियों को डीजीपी डिस्क से भी सम्मानित किया गया.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 12, 2024, 4:46 PM IST

Police Day in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में पुलिस दिवस पर उत्कृष्ट कार्य के लिए 40 पुलिसकर्मी सम्मानित (photo etv bharat chittorgarh)

चित्तौड़गढ़.राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस बुधवार को पुलिस लाइन में मनाया गया. इस मौके पर सराहनीय कार्य करने वाले 40 पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया. पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी सहित जिले के कई पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे. पुलिस अधीक्षक जोशी ने परेड का निरीक्षण किया. परेड कमांडर अनिल पांडे संचित निरीक्षक के नेतृत्व में सलामी दी गई. बाद में कर्तव्य निष्ठा एवं सराहनीय सेवाओं के लिए 10 वर्ष की लगातार बेदाग सेवा पूर्ण करने पर जिले के 13 पुलिसकर्मियों को सर्वोत्तम सेवा चिह्न, 05 को अति उत्तम सेवा चिह्न, 19 को उत्तम सेवा चिह्न एवं 3 पुलिस कर्मी को डीजीपी डिस्क तथा प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जोशी ने कहा कि राजस्थान पुलिस अपनी गौरवशाली परंपराओं के अनुरूप कानून व्यवस्था, शांति एवं सद्भाव को बनाए रखने के साथ हिंसा और अपराध की रोकथाम के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है. पुलिस के जवानों ने नागरिकों की जान माल की सुरक्षा के लिए अनेक अवसरों पर त्याग एवं बलिदान के अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किए हैं. पुलिस की कार्य प्रणाली में निरंतर सुधार लाने के साथ ही आम नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य कर पुलिस और निरंतर जनमित्र की भूमिका निभाने के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अपने ध्येय वाक्य "आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर" को ध्यान में रखकर सदैव नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर रहें.

पढ़ें: प्रदेशभर में मनाया गया पुलिस दिवस, झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने कही ये बड़ी बात

पढ़ें: राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस: 16 अप्रैल को अचार संहिता लगी थी, अब सीएम 12 जून को लेंगे परेड की सलामी

सर्वोत्तम सेवा चिह्न से सम्मानित पुलिसकर्मी: एएसआई बृजेश सिंह राठौड़, देवी सिंह चुंडावत, दशरथ सिंह, उप निरीक्षक घीसूलाल तेली, हेड कांस्टेबल किशन लाल सालवी, एएसआई महेंद्र सिंह, संजय शर्मा, हेड कांस्टेबल दुर्गेश चंद्र, पवन सिंह जाट, श्याम सिंह, नत्थूराम, रफीक मोहम्मद व राजेश कुमार सर्वोत्तम सेवा चिह्न से सम्मानित हुए. वहीं, एएसआई रईस हुसैन, हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र, राकेश बैरवा, प्रेम सुख व पूनम चंद तेली अति उत्तम सेवा चिह्न से सम्मानित हुए.

उत्तम सेवा चिह्न से सम्मानित पुलिस कर्मी:एएसआई रईस मोहम्मद, सूरज कुमार, हेड कांस्टेबल छोटू लाल शर्मा, देव कुमारी शर्मा, जगदीश चंद्र, प्रमिला गोस्वामी, परमजीत सिंह, दीपक खटीक, अंजू बाला, मांगीलाल रेगर, कैलाश चंद्र खटीक, मंजू मेघवाल, रामकिशन गुर्जर, सुनील कुमार गुर्जर, माया कुमारी, आरती, बृज किशोर, नरेश कुमार मीणा व चतर दान उत्तम सेवा चिह्न से सम्मानित हुए. वहीं, एएसआई बाबूलाल, हेड कांस्टेबल कैलाश कुमार व कांस्टेबल ओमप्रकाश डीजीपी डिस्क से सम्मानित हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details