चित्तौड़गढ़.राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस बुधवार को पुलिस लाइन में मनाया गया. इस मौके पर सराहनीय कार्य करने वाले 40 पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया. पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी सहित जिले के कई पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे. पुलिस अधीक्षक जोशी ने परेड का निरीक्षण किया. परेड कमांडर अनिल पांडे संचित निरीक्षक के नेतृत्व में सलामी दी गई. बाद में कर्तव्य निष्ठा एवं सराहनीय सेवाओं के लिए 10 वर्ष की लगातार बेदाग सेवा पूर्ण करने पर जिले के 13 पुलिसकर्मियों को सर्वोत्तम सेवा चिह्न, 05 को अति उत्तम सेवा चिह्न, 19 को उत्तम सेवा चिह्न एवं 3 पुलिस कर्मी को डीजीपी डिस्क तथा प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जोशी ने कहा कि राजस्थान पुलिस अपनी गौरवशाली परंपराओं के अनुरूप कानून व्यवस्था, शांति एवं सद्भाव को बनाए रखने के साथ हिंसा और अपराध की रोकथाम के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है. पुलिस के जवानों ने नागरिकों की जान माल की सुरक्षा के लिए अनेक अवसरों पर त्याग एवं बलिदान के अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किए हैं. पुलिस की कार्य प्रणाली में निरंतर सुधार लाने के साथ ही आम नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य कर पुलिस और निरंतर जनमित्र की भूमिका निभाने के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अपने ध्येय वाक्य "आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर" को ध्यान में रखकर सदैव नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर रहें.
पढ़ें: प्रदेशभर में मनाया गया पुलिस दिवस, झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने कही ये बड़ी बात