झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छठ पूजा की तैयारी में जुटा नगर निगम, नगर आयुक्त ने कहा- देवघर के 40 घाटों की सफाई पहली प्राथमिकता - CHHATH PUJA 2024

छठ पूजा को लेकर देवघर नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत 40 घाटों की सफाई की जा रही है.

40-chhath-ghats-cleaning-for-chhath-puja-in-deoghar
छठ घाट की सफाई (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 31, 2024, 1:17 PM IST

देवघर:दीपावली के बाद छठ पूजा की तैयारी शुरू कर हो गई है. 31 अक्टूबर को दीपावली की समाप्ति के बाद आगामी 5 नवंबर से 8 नवंबर तक छठ पूजा मनाई जाएगी. आम लोगों के साथ-साथ जिला प्रशासन और नगर निगम ने भी छठ पूजा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर नगर निगम के आयुक्त रोहित सिन्हा लगातार छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान निगम के कर्मचारियों को घाटों की सफाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया है.

नगर आयुक्त ने शिव गंगा घाट का किया निरीक्षण

मंदिर के समीप बने शिव गंगा तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे नगर आयुक्त रोहित सिन्हा बताते हैं कि हाल फिलहाल में दुर्गा पूजा मनायी गई है. दुर्गा पूजा में बनाए गए प्रतिमाओं का विसर्जन तालाबों में ही किया गया है. जिस वजह से कई तालाब में गंदगी पसरा हुआ है. जिला प्रशासन और नगर निगम की तरफ से सभी तालाबों में फंसे हुए प्रतिमाओं को हटाया जा रहा है. वहीं, काली पूजा में जो भी मूर्ति विसर्जन किए जाएंगे, उसे लेकर भी अभी से ही नगर निगम चौकन्ना है ताकि प्रतिमा विसर्जन होने की वजह से तालाबों में छठ व्रतियों को किसी तरह की दिक्कत न हो.

संवाददाता हितेश चौधरी की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

छठ घाटों को लेकर तैयारियां शुरू

नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने कहा कि शिवगंगा घाट सबसे महत्वपूर्ण घाट माना जाता है. इसके अलावा छत्तीसी घाट, डबरा नदी सहित विभिन्न तालाबों को भी साफ किया जा रहा है. सिर्फ तालाबों की ही सफाई नहीं की जा रही है बल्कि तालाबों के आसपास भी सजावट का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. वहीं, घाटों के आस पास बेहतर बनाने के लिए जेसीबी के जरिए काम किया जा रहा है. घाट के आसपास टेढ़े मेढ़े जमीन को समतल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि छठ घाट पर श्रद्धालु सुरक्षित तरीके से अर्घ्य दे सकें. छठ पूजा के दौरान एनडीआरएफ की टीम भी घाटों पर मौजूद रहेगी, ताकि विपरीत परिस्थिति में एनडीआरएफ की टीम की मदद ली जा सके.

मालूम हो कि देवघर नगर निगम क्षेत्र में करीब 40 घाट हैं. सभी घाटों पर प्रतिदिन नगर निगम की टीम निरीक्षण कर रही है और वहां पर पसरी गंदगी की साफ-सफाई में डटी हुई है. नगर आयुक्त ने बताया कि सभी सिटी मैनेजर और सफाई कर्मचारियों के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक की जा रही है. कर्मचारियों को संसाधनों की कमी न हो इसे लेकर लगातार फीडबैक लिए जा रहे हैं, क्योंकि कम समय में बेहतर सफाई करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संसाधनों की आवश्यकता होती है. नगर आयुक्त ने बताया कि निगम के सभी पदाधिकारी को भी छठ के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:राजधानी में छठ घाटों पर पूजा के लिए विशेष तैयारी ,रास्ते के कंकड़ भी होंगे साफ

ये भी पढ़ें:दीपावली और छठ में लौटेंगे प्रवासी, बंपर वोटिंग की तैयारी, युवा वोटरों को भेजे जाएंगे पोस्टकार्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details