पटना: राजधानी पटना के रूपसपुर थाना इलाके में अपराधियों ने 4 साल की बच्ची को गोली मार दी. मामला रामजयपाल नगर के अर्पण बैक कॉलोनी के पटेल लगर रोड नंबर 4 का है. जहां एमआर हरिओम कुमार की 4 साल की बच्ची अनुष्का सोमवार की रात दरवाजे पर खड़ी थी. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी.
4 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या : मृतक के पिता हरिओम कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध नये कानून के तहत मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी में हरिओम ने बताया कि सोमवार की रात करीब साढे आठ बजे आईजीआईएमएस अस्पताल से घर आये थे. घर आने के बाद दरवाजा खटखटा तो मेरी पत्नी व 4 वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी बाहर आयी.
''IGIMS से लौटकर दूध का पैकेट पत्नी को दे दिया तो पत्नी कमरे में चली गई और मैं बाइक लगाने चला गया. पुत्री दरवाजा के बाहर खड़ी थी. थोड़ी देर में गोली चलने की आवाज सुनकर मेरी पत्नी और मैं दौड़कर बाहर आया तो देखा कि मेरी पुत्री खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरी हुई थी.''- हरिओम कुमार, मृत लड़की का पिता