बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में चार साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या, सवाल- मासूम से कैसी दुश्मनी? - shot dead in Patna - SHOT DEAD IN PATNA

पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने 4 साल की मासूम बच्ची को गोली मार दी. उसकी हत्या क्यों की गई अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने नए कानून के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
रूपसपुर में हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 2, 2024, 9:42 PM IST

पटना: राजधानी पटना के रूपसपुर थाना इलाके में अपराधियों ने 4 साल की बच्ची को गोली मार दी. मामला रामजयपाल नगर के अर्पण बैक कॉलोनी के पटेल लगर रोड नंबर 4 का है. जहां एमआर हरिओम कुमार की 4 साल की बच्ची अनुष्का सोमवार की रात दरवाजे पर खड़ी थी. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी.

4 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या : मृतक के पिता हरिओम कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध नये कानून के तहत मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी में हरिओम ने बताया कि सोमवार की रात करीब साढे आठ बजे आईजीआईएमएस अस्पताल से घर आये थे. घर आने के बाद दरवाजा खटखटा तो मेरी पत्नी व 4 वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी बाहर आयी.

''IGIMS से लौटकर दूध का पैकेट पत्नी को दे दिया तो पत्नी कमरे में चली गई और मैं बाइक लगाने चला गया. पुत्री दरवाजा के बाहर खड़ी थी. थोड़ी देर में गोली चलने की आवाज सुनकर मेरी पत्नी और मैं दौड़कर बाहर आया तो देखा कि मेरी पुत्री खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरी हुई थी.''- हरिओम कुमार, मृत लड़की का पिता

रूपसपुर में हत्या : पिता ने बेटी को जख्मी हालत में बाइक पर बैठाकर इलाज के लिए शास्त्री नगर स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया.

पुलिस ने शुरू की जांच: राजधानी पटना में अपराधियों का हौसला बुलंदी पर है. आये दिन हत्या जैसी घटना हो रही हैं. वहीं रूपसपुर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि''मृतका के पिता के बयान पर नये कानून के तहत मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि बदमाशों का पहचान किया जा सके.''

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details