राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस पर हमला कर वाहन लूटने के मामले में 24 घंटे में चार आरोपी गिरफ्तार - ATTACK ON POLICE IN BARMER

बाड़मेर में पुलिस पर हमला कर बजरी से भरे वाहन को छुड़ाने के मामले में 4 लोगों को गिरप्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2024, 8:41 PM IST

बाड़मेर : पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर अवैध बजरी से भरे वाहन को लूटने के मामले में बाड़मेर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना के अनुसार जोधपुर रेंज महानिरीक्षक के निर्देश पर अवैध खनन रोकथाम के लिए गठित टीम ने शुक्रवार को बालोतरा जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में लुणी नदी के सरहद टुकिया से अवैध बजरी परिवहन में प्रयुक्त हाइवा वाहन को जब्त किया था. जब टीम हाइवा को सिणधरी थाने ले जा रही थी, तभी सरहद जालीखेड़ा में मेगा हाईवे पर अज्ञात लोगों ने बिना नंबर की बोलेरो कैंपर गाड़ी से वाहन रोक लिया. आरोपियों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर मारपीट की और जब्त हाइवा वाहन छीनकर फरार हो गए. घटना के बाद आरजीटी थाने में मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की गई.

इसे भी पढ़ें-सरपंच की शिकायत पर गांव पहुंची पुलिस के साथ हाथापाई, वर्दी फाड़ने का प्रयास, 3 हिरासत में - scuffle with police

4 आरोपी गिरफ्तार : जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि इस गंभीर वारदात पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरजीटी पुलिस टीम ने सूचना तंत्र और तकनीकी सहयोग के आधार पर घटना में शामिल आरोपियों विक्रमसिंह, अशोक कुमार, दलाराम और गौसाईराम को 24 घंटे के भीतर बापर्दा गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ और मामले की आगे की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details