नई दिल्ली:दिल्ली में अपराध की घटनाएं चिंताजनक स्तर तक बढ़ गई हैं. हत्या, लूटपाट और अन्य जघन्य अपराधों की जगह-जगह खबरें सुनाई देने लगी हैं. इन हालातों के बीच, दिल्ली के पालम इलाके से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया है.
ऐसे क्राइम कर रहा गला घोंटू गैंग:घटना 1 अक्टूबर की रात की है, जब गला घोंटू गैंग ने एक युवक का पीछा किया. उनके पास एक योजनाबद्ध तरीके से लूट करने की रणनीति थी. वीडियो में देखा गया है कि 4-5 बदमाश एक युवक का पीछा करते हैं और अचानक एक कपड़े को युवक के गले में फंसा देते हैं. इसके बाद, वे उसे खींच कर सड़क किनारे ले जाते हैं और उसका गला दबाकर उसके बैग को लूट लेते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक के बैग में केवल 400 रुपए थे. लेकिन इस घटना का वीडियो न केवल उसकी गंभीरता को दर्शाता है बल्कि यह दर्शाता है कि कैसे अपराधी दिन के उजाले में भी बेखौफ होकर अपनी करतूतों को अंजाम दे रहे हैं.
पुलिस की कार्रवाई:घटना के तुरंत बाद, दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की. अब तक की जानकारी के अनुसार, पुलिस ने नाबालिग समेत चार लुटेरों को पकड़ा है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने इन अपराधियों को पहचानने में सफलता पाई. वीडियो में गला घोटू गैंग के ये लुटेरे सुवसान सड़क पर युवक का पीछा करते हुए दिख रहे हैं.