मेरठःजिले के थाना बहसूमा क्षेत्र के एक परिवार के 4 सदस्यों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जबकी तीन लोग गंभीर रूप से घायल है. हादसा हरियाणा के मेवात के पास हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और रिश्तेदार तुरंत घटना स्थल के लिये मेरठ से रवाना हो चुके हैं.
बता दें कि हरियाणा के मेवात में सड़क दुर्घटना के चलते एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत हो गई है. क्षेत्रीय लोगो के अनुसार ये लोग उज्जैन जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि मेरठ यूनिवर्सिटी में क्लर्क धन प्रकाश की पत्नी अनिता (45), बेटा संभव (18), बेटी गुनी (15), बहन पुष्पा (50), नंद का बेटा पीयूष और मोली निवासी मोरटा गाज़ियाबाद बोलेरो में सवार होकर गुरुवार की सुबह समय उज्जैन के लिये निकले थे. जब यह लोग मेवात जिले के झिमरावट गांव के पास पहुंचे, तो दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि टक्कर लगते ही उसके परखच्चे उड़ गए. डिवाइडर से टकराने के बाद कार कई बार पलटी.