उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरियाणा में सड़क दुर्घटना में मेरठ के एक परिवार के 4 सदस्यों की मौत, उज्जैन जाते समय हुआ हादसा - road accident in Haryana - ROAD ACCIDENT IN HARYANA

मेरठ से उज्जैन जा रहे एक परिवार का हरियाणा में एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 8:27 PM IST

मेरठःजिले के थाना बहसूमा क्षेत्र के एक परिवार के 4 सदस्यों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जबकी तीन लोग गंभीर रूप से घायल है. हादसा हरियाणा के मेवात के पास हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और रिश्तेदार तुरंत घटना स्थल के लिये मेरठ से रवाना हो चुके हैं.

मेरठ में गमगीन परिवार के लोग.

बता दें कि हरियाणा के मेवात में सड़क दुर्घटना के चलते एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत हो गई है. क्षेत्रीय लोगो के अनुसार ये लोग उज्जैन जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि मेरठ यूनिवर्सिटी में क्लर्क धन प्रकाश की पत्नी अनिता (45), बेटा संभव (18), बेटी गुनी (15), बहन पुष्पा (50), नंद का बेटा पीयूष और मोली निवासी मोरटा गाज़ियाबाद बोलेरो में सवार होकर गुरुवार की सुबह समय उज्जैन के लिये निकले थे. जब यह लोग मेवात जिले के झिमरावट गांव के पास पहुंचे, तो दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि टक्कर लगते ही उसके परखच्चे उड़ गए. डिवाइडर से टकराने के बाद कार कई बार पलटी.

इस हादसे में अनिता, संभव, पीयूष और मोली की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि गुनी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनको निजी अस्पताल में लोगो द्वारा भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही घर के सभी लोग घटना स्थल पर गये हुए हैं, घर में दादी अकेली है. जिनको अभी घटना के बारे में किसी ने कुछ नहीं बताया है. घटना की जानकारी के बाद आसपास के लोग ओर रिश्तेदार घर पर पहुच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-बाइक सवार को टक्कर मारकर सड़क के किनारे पलटा टेंपो, महिला समेत 2 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details