चित्तौड़गढ़ : मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवरियाजी में भगवान श्री सांवरिया सेठ के भंडार से दूसरे चरण की गणना तक 10 करोड़ 31 लाख 45 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई. शनिवार को कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को ठाकुरजी के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन वर्षों पुरानी परम्परा के अनुसार ठाकुरजी की राजभोग की आरती के बाद ठाकुरजी का भंडार खोला गया था. पहले चरण की गणना में ठाकुरजी के भंडार से 6 करोड़ 11 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई थी.
पहले चरण की गणना में से शेष बची राशि की गणना मंगलवार को दूसरे चरण के रूप में की गई. दूसरे चरण की गणना में ठाकुरजी के भंडार से 4 करोड़ 20 लाख 45 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई. मंदिर मंडल के सदस्य शंभू लाल सुथार के अनुसार दोनों चरणों की गणना में ठाकुरजी के भंडार से अब तक कुल 10 करोड़ 31 लाख 45 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई. दूसरे चरण की गणना करने के बाद भी भंडार से प्राप्त सम्पूर्ण राशि की गणना नहीं हो पाई. शेष बची राशि की गणना बुधवार को तीसरे चरण के रूप में की जाएगी. साथ ही भंडार से प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना भी शेष रहा.