राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हथियार के दम पर लोगों से लूटपाट करने वाली गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार, हथियारों के साथ लूट का माल बरामद - 4 members of loot gang arrested - 4 MEMBERS OF LOOT GANG ARRESTED

दौसा पुलिस ने हथियार के दम पर लोगों से लूटपाट करने वाली गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और लूट का सामान बरामद किया गया है.

4 accused of a gang arrested
लूटपाट करने वाली गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार (ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 7, 2024, 10:13 PM IST

दौसा.पुलिस ने हथियार के दम पर लोगों से लूटपाट करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के दो देशी कट्टे और 3 कारतूस सहित बड़ी मात्रा में लूट का माल बरामद किया है. वहीं पुलिस आरोपियों द्वारा दौसा में की गई अन्य लूट की वारदातों के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है.

दौसा एसपी रंजिता शर्मा ने बताया कि 30 जून को दौसा के गणेशपुरा निवासी संजय को कुछ बदमाश राजस्थान इंजिनियर कॉलेज के पीछे झाड़ियों में ले गए. जहां सुनसान जगह पर बदमाशों ने पीड़ित को हथियार दिखाकर मोबाइल, बाइक, सोने की बाली और चांदी की चैन छीन ली थी. वहीं बदमाश शहर में एक और बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इस बार शहर में बड़े कैश काउंटर और ई-मित्र आदि को लूटने का प्लान बना रहे थे. लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गए.

पढ़ें:दौसा में अंतरराज्यीय बावरिया गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार, प्रदेश में 40 से अधिक वारदातें कबूली - 5 thieves Of Bawaria Gang Arrested

भरतपुर के बड़े गिरोह का नाम आया सामने: एसपी रंजिता शर्मा ने बताया कि वारदात के बाद पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू की. ऐसे में जांच में भरतपुर के एक बड़े गिरोह की संलिप्तता सामने आई. इस गिरोह में 18 से 22 साल के युवा जुड़े हुए थे. जो पीड़ितों को सुनसान जगह ले जाकर वारदात को अंजाम देते थे.

पढ़ें:पुलिस के हत्थे चढ़े कड़िया गैंग के दो बदमाश, पुलिस ने कराई शहर में परेड, पूरे भारत में फैला है नेटवर्क - Loot accused arrested

रैकी करने के लिए छात्र बनकर कमरा लेते किराए पर: इस दौरान आरोपियों को चिन्हित कर उनके ठिकानों पर दबिश देकर चार बदमाशों को हिरासत में लिया गया. इनसे पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले पढ़ाई करने के बहाने छात्र बनकर कमरा किराए पर लेते. वहीं इलाके की रैकी करने के बाद किसी सुनसान जगह पर रहने वाले व्यक्ति को निशाना बनाते. वहीं अपने टारगेट से लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो जाते.

पढ़ें:राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ा पंजाब के मशहूर सुपारी किलर गैंगस्टर का गुर्गा, जानें क्या थी मंशा - Big Action By Dausa Police

इन्हें किया गिरफ्तार: एसपी रंजिता शर्मा ने बताया कि मामले की पूछताछ के बाद आरोपी हेमराज (19) पुत्र संजय सिंह जाट निवासी खेड़ी भरतपुर, कृष्णकांत (19) पुत्र नवल सिंह जाट निवासी खानपुर भरतपुर, सचिन (18) पुत्र निरंजन जाटव निवासी बेलारा भरतपुर और रवि जांगिड़ पुत्र रजनेश खाती निवासी कारीगर मोहल्ला वजीरपुर को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के दो देशी कट्टे और 3 जिंदा कारतूस सहित चार बाइक, आईफोन सहित 7 एंड्रॉयड फोन, एक चांदी की चैन, दो सोने की बाली और एक लूटी गई बाइक की नंबर प्लेट बरामद की है.

इन जगहों पर पहले दे चुके है वारदात को अंजाम: पुलिस के अनुसार आरोपी इससे पहले कोतवाली थाना क्षेत्र दौसा, सदर थाना क्षेत्र दौसा, अमरसर थाना क्षेत्र जयपुर ग्रामीण, मलाया भरतपुर, सेवर हाइवे भरतपुर, मथुरा हाइवे भरतपुर, उच्चैन रोड़ भरतपुर, जघीना रोड़ भरतपुर, 2 वारदात कुम्हेर रोड़ भरतपुर, सेवर-लुधवाई टोल के पास हाइवे पर, मुख्य बाजार भरतपुर में, मलाया पुलिया के नीचे, गोवर्धन वाला रास्ता भरतपुर में और बयाना वाला रास्ता भरतपुर सहित बदमाश 15 से ज्यादा लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. ऐसे में आरोपियों से लूट के और भी सामान की बरामदगी की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details