महराजगंज :गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को नोटिस भेजने के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. जल्द ही इन पर कार्रवाई हो सकती है. जिले में ऐसे मदरसों की संख्या 37 है. सीएम योगी ने ऐसे सरकारी अनुदान वाले मदरसों के छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकारी परिषदीय स्कूलों में शिफ्ट करने का फरमान जारी किया है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पहली लिस्ट जारी की है. इसमें जिले में संचालित हो रहे 37 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त पाए गए. क्षेत्रीय खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सरकारी वित्त पोषित मदरसों में प्रवेशित गैर मुस्लिम बच्चों को औपचारिक शिक्षा दिलाने के लिए सरकारी स्कूल में उन्हें प्रवेश दिलाएं. इसके अलावा गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में पढ़ रहे मुस्लिम बच्चों को औपचारिक शिक्षा उपलब्ध कराएं.