पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को पंचकूला स्थित गुरुद्वारा नाडा साहिब पहुंचकर सभी लोगों को गुरु गोबिंद सिंह के 358वें प्रकाश उत्सव की बधाई दी. सीएम ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों ने समाज और धर्म के लिए सर्वस्व न्यौछावर किया, जिस पर सभी को गर्व है.
गुरु गोबिंद सिंह के 358वां प्रकाशोत्सव में सीएम नायब सिंह सैनी (Etv Bharat)
खुशहाली व समृद्धि की कामना: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरु गोबिंद सिंह के 358वें प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा पहुंचकर उन्हें श्रद्धासमुन अर्पित किए. साथ ही वह गुरु ग्रंथ साहब पर शीश झुका कर अखण्ड पाठ में भी शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने निशान साहब पर माथा टेका और प्रदेश वासियों की खुशहाली-समृद्धि की कामना की.
गुरु गोबिंद सिंह का 358वां प्रकाशोत्सव (Etv Bharat)
डीसी और एसपी समस्याओं का करेंगे निपटानः मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने प्रदेश और केन्द्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई है. इस बार तीव्र गति से विकास के कार्य किया जाएंगे. इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक हर माह गांव में जाकर लोगों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही उनका निपटारा सुनिश्चित करेंगे.
गुरु गोबिंद सिंह का 358वां प्रकाशोत्सव (Etv Bharat)
लौहारू प्रकरण पर रखी अपनी बात:लौहारू प्रकरण के संबंध में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सीबीआई जांच करवाने से पहले हरियाणा की एजेंसियां कार्य कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शी ढंग से काम कर रही है. प्रदेशवासी बिना भय के सुखमय जीवन व्यतीत करें, यह सरकार का प्रयास है. उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध को सहन नहीं किया जाएगा और अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. सीएम ने कहा कि प्रदेश में सरकारी और गैर सरकारी कॉलेजों में भी लड़कियों को निःशुल्क शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है.
एसजीपीसी का चुनाव पहली बार 19 जनवरी को: इस मौके पर जत्थेदार बलजीत सिंह ने मुख्यमंत्री का अभिवादन करते हुए उन्हें सरोपा भेंटकर सम्मानित किया. जत्थेदार ने कहा कि सरकार ने हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी का चुनाव करवाने का निर्णय किया है, इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं. प्रदेश के 40 वार्डों में पहली बार 19 जनवरी को मतदान होगा. इस मौके पर नाडा साहब गुरुद्वारा के मैनेजर परमजीत सिंह, हेडग्रंथी जगजीत सिंह, पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर, भाजपा उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, कृष्ण ढुल, संजय आहूजा, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, एसडीएम चंदकांत कटारिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
गुरु गोबिंद सिंह का 358वां प्रकाशोत्सव (Etv Bharat)
गुरु गोबिंद सिंह का 358वां प्रकाशोत्सव (Etv Bharat)