राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में पुलिस का एक्शन: बलात्कार के आरोपी बाबा सहित 344 आरोपी गिरफ्तार

100 दिन की कार्ययोजना के अंतर्गत बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में पुलिस ने 344 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में एक बलात्कार का आरोपी बाबा भी शामिल है.

344 accused arrested in Banswara range
बलात्कार के आरोपी बाबा सहित 344 आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2024, 9:07 PM IST

बलात्कार के आरोपी बाबा सहित 344 आरोपी गिरफ्तार

बांसवाड़ा. 100 दिन की कार्ययोजना के तहत पुलिस ने बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में कुल 344 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक बलात्कार का आरोपी बाबा भी है. बांसवाड़ा पुलिस रेंज आईजी एस परिमला ने बुधवार शाम को एक प्रेस वार्ता में इस बारे में जानकारी साझा की.

उन्होंने बताया रेंज में कुल 344 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक बलात्कार के मामले का आरोपी भी है जिसे प्रतापगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई रतलाम में की गई है. जबकि आरोपी के खिलाफ चित्तौड़गढ़ जिले में प्रकरण दर्ज है. रेंज आईजी एस परिमला ने बताया ने बताया कि बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ तीनों जिलों में मिलाकर कुल 344 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:हाइवे पर चलती गाड़ियों से फिल्मी स्टाइल में करते थे सामान चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार

इसमें एक आरोपी चित्तौड़गढ़ पुलिस का वांटेड था. राम प्रसाद उर्फ रामचंद्र पुत्र कालू सरगरा जो कि रतलाम में रामदेव मंदिर में भेष बदलकर रह रहा था. उसके खिलाफ बलात्कार के मामले में 2002 में प्रकरण दर्ज हुआ था. उसे प्रतापगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी रतलाम के रामदेव मंदिर में बाबा के भेष में रह रहा था. उन्होंने बताया कि डूंगरपुर पुलिस ने एक और प्रतापगढ़ पुलिस ने दो स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है जिनकी वर्षों से तलाश थी. आईजी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से हमें 100 दिन की कार्ययोजना मिली थी. इसी के तहत यह कार्रवाई की गई. आने वाले दिनों में इसी तरह लगातार कार्रवाई होगी, जो भी मुख्यालय से आदेश होंगे उसकी पालना की जाएगी.

पढ़ें:फर्जी तरीके से फाइनेंस करवा खरीदे सवा दो लाख के मोबाइल, फिर ठगी करने आए, तो पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह कार्रवाई हुई रेंज में: बांसवाड़ा में कुल 84 टीम बनाई गई. 358 स्थानों पर दबिश देकर 161 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि डूंगरपुर में 34 टीम बनाई गई थी, जिनमें 120 पुलिस जवान और अधिकारी शामिल रहे. इन्होंने 135 स्थान पर दबिश देकर 74 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं प्रतापगढ़ पुलिस ने 66 टीम बनाकर 169 स्थानों पर कुल 245 पुलिस जवानों की टीम ने दबिश दी थी. इस टीम में सबसे ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details