वाराणसी:जिम में एक्सरसाइज करते वक्त या सामान्य दिनचर्या के दौरान हार्ट अटैक आने घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. शहर के चेतगंज थाना इलाके में जिम में एकसरसाइज करते वक्त 32 साल के युवक की मौत हो गई. युवक को हार्ट अटैक आया था. उसे अस्पतला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि हाल के दो महीनों में बनारस में ऐसी दो घटनाएं हो चुकी हैं.
घटना मंगलवार की है. बताया जा रहा है कि दीपक गुप्ता (32) फिटनेस फ्रीक था. उसका परिवार कारोबारी है. दीपक के भाई दिलीप का कहना है कि रोज की तरह मंगलवार को दीपक 7 बजे उठकर अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के बाद जिम चला गया था. वह बेटे को लेने के लिए नहीं पहुंचा 10 बजे रिश्तेदार का फोन आया कि दीपक की तबीयत खराब है और तुरंत अस्पताल पहुंचें. हम लोग अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. यहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने कहा कि दीपक को दिल का दौरा पड़ा था.
बता दें कि बनारस में यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले सगला इलाके में भी जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान एक युवक की मौत हो चुकी है. जबकि 13 मार्च को एक युवक की ढाबे पर खाते समय मौत हो गई. उसे भी हार्ट अटैक आया था.