डीग. शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे लाला वाला तालाब में डूबने से एक 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. वहां से निकल रहे राहगीरों को तालाब में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया. जिसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला और डीग अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद शव की पहचान सोनवीर (30) जगवीर निवासी महमदपुर के रूप में हुई.
तालाब में डूबने से 30 वर्षीय युवक की मौत - youth dies due to drowning in pond - YOUTH DIES DUE TO DROWNING IN POND
डीग के लाला वाला तालाब में डूबने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. पुलिस ने युवक के शव को तालाब से बाहर निकलवाया. युवक की पहचान सोनवीर निवासी महमदपुर के रूप में हुई.
Published : Apr 26, 2024, 1:00 PM IST
सोनवीर अपने परिवार जनों से बाइक सही करने की बोल कर आया था. देर रात तक सोनवीर अपने घर नहीं पहुंचा, तो परिवार जनों ने सोनवीर को इधर-उधर तलाश किया और अपने रिश्तेदारी में फोन कर कर पूछा, लेकिन सोनवीर का कहीं पता नहीं लगा. वहीं शुक्रवार सुबह सोनवीर का शव कामा गेट स्थित लाला वाला तालाब में तैरता हुआ दिखाई दिया. वहीं इस घटना की सूचना मिलती ही डीग सीओ प्रेम बहादुर, डीग कोतवाली प्रभारी रामकेश मीणा, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल समंदर सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. परिजन अस्पताल पहुंचे और मृतक सोनवीर के शव का पोस्टमार्टम कराया.
सोनवीर डीग में मजदूरी का काम करता था. मृतक सोनवीर के दो बेटी हैं. एक बेटी 3 साल की और एक बेटी 1 साल की है. सोनवीर की शादी 2019 में कुम्हेर तहसील के खन्सवाडा से हुई थी. थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव लाला वाला तालाब में तैर रहा है. इसके बाद हम मौके पर पहुंचे. शव को तालाब से बाहर निकालवाया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. हम अभी घटना की जानकारी ले रहे हैं कि मृतक की मौत किस कारण हुई.