दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भलस्वा लैंडफिल साइट से 30 लाख टन कचरे का होगा निस्तारण: डॉ. शैली ओबरॉय - Bhalswa landfill site solid waste - BHALSWA LANDFILL SITE SOLID WASTE

दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने सदन की बैठक में पारित हुए विभिन्न प्रस्तावों के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर दूसरे चरण में 30 लाख टन लीगेसी कचरे का निस्तारण किया जाएगा.

मेयर डॉ. शैली ओबरॉय
मेयर डॉ. शैली ओबरॉय (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 22, 2024, 10:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने भलस्वा लैंडफिल साइट पर दूसरे चरण में 30 लाख टन ठोस कचरे (लीगेसी कचरा) के निस्तारण संबंधी मंजूरी प्रदान की है. इस दौरान मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि निगम की आम आदमी पार्टी की सरकार नागरिकों के जीवन को सुगम बनाने के लिए पूरी तत्परता से प्रतिबद्ध है.

मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने बताया कि दिल्ली के सुल्तानपुर डबास गांव में एक और सैनिटरी लैंडफिल साइट स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई है. साथ ही दिल्ली नगर निगम इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करेगा, जिसके अंतर्गत आईजीएल निगम के अधिकार क्षेत्र में कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र स्थापित करेगा. इसके साथ ही एकीकृत सीबीजी-सीएनजी फ्यूल स्टेशन भी स्थापित करेगा.

बूचड़खाने पर गोबर सुखाने का संयंत्र स्थापित होगा: मेयर ने कहा कि निगम गाजीपुर स्थित बूचड़खाने पर गोबर सुखाने का संयंत्र स्थापित करेगा. इस संयंत्र को स्थापित करने से जानवरों के अपशिष्ट को लैंडफिल साइट पर जाने से रोकने में मदद मिलेगी. मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि मध्य क्षेत्र के लाजपत नगर भाग 4 में स्थित अमर कॉलोनी के कम्युनिटी हॉल के प्रथम तल के एक कमरे में डाकखाना संचालित करने की भी मंजूरी प्रदान की गई है.

इसके आलावा, रेलवे के इंद्रपुरी हाल्ट स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए अतिरिक्त भूमि आवंटित करने संबंधी प्रस्ताव को भी सदन से पारित करा दिया गया है. मेयर ने कहा कि निगम के पार्कों के रखरखाव के लिए उद्यान विभाग द्वारा अतिरिक्त कर्मियों को लगाने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details