झालावाड़: जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के गागरोन में कालीसिंध पुलिया की रपट से बाइक का संतुलन खो जाने से तीन लोग नदी में बह गए थे. एसडीआरएफ व पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक नदी में बहे तीनों लोगों का पता नहीं चल सका है. इस बीच यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया गया.
इधर क्षेत्र से विधायक सुरेश गुर्जर ने विधानसभा में नदी में बहे लोगों को जल्द ढूंढ निकालने के लिए प्रदेश सरकार से एक्सपर्ट गोताखोर लगाकर सर्च अभियान तेज करने की गुहार लगाई है. विधानसभा में मामला पहुंचने के बाद जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ खुद रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे. खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर ने स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से कालीसिंध नदी में बहे तीन व्यक्तियों की तलाश का मुद्दा विधानसभा में उठाया. उन्होंने शून्यकाल में स्थगन प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा कि पुलिस और एसडीआरएफ टीम द्वारा बीते 24 घण्टे से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक नदी में बहे 3 लोगों की तलाश नहीं की जा सकी है.