राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा पहुंचा कालीसिंध नदी में बहे लोगों का मामला, 24 घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी - Search on for 3 person drowned

झालावाड़ के मंडावर थाना क्षेत्र के गागरोन में कालीसिंध पुलिया की रपट पर बाइक सवार तीन लोग नदी में बह गए. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बहे लोगों का पता नहीं चला है. यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया गया.

3 people swept away in Kalisindh river
विधानसभा पहुंचा कालीसिंध नदी में बहे लोगों का मामला (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 5:36 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 7:54 PM IST

विधायक सुरेश गुर्जर ने सदन में उठाया ये मुद्दा (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़: जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के गागरोन में कालीसिंध पुलिया की रपट से बाइक का संतुलन खो जाने से तीन लोग नदी में बह गए थे. एसडीआरएफ व पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक नदी में बहे तीनों लोगों का पता नहीं चल सका है. इस बीच यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया गया.

इधर क्षेत्र से विधायक सुरेश गुर्जर ने विधानसभा में नदी में बहे लोगों को जल्द ढूंढ निकालने के लिए प्रदेश सरकार से एक्सपर्ट गोताखोर लगाकर सर्च अभियान तेज करने की गुहार लगाई है. विधानसभा में मामला पहुंचने के बाद जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ खुद रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे. खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर ने स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से कालीसिंध नदी में बहे तीन व्यक्तियों की तलाश का मुद्दा विधानसभा में उठाया. उन्होंने शून्यकाल में स्थगन प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा कि पुलिस और एसडीआरएफ टीम द्वारा बीते 24 घण्टे से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक नदी में बहे 3 लोगों की तलाश नहीं की जा सकी है.

पढ़ें:संतुलन बिगड़ने से नदी में जा गिरे 3 लोग, दो युवक सहित एक युवती की तलाश जारी - rescue of 3 drowned in river

विधायक ने कहा कि बारिश में कई पुलियाओं पर पानी का बहाव तेज है. वहां पर ऐसी दुर्घटनाएं नहीं हों, इसके लिए पुलिस जाप्ता तैनात कर वाहनों को रपट पर उतरने से रोका जाए. बता दें कि गुरुवार को कालीसिंध की पुलिया पर एक बाइक पर अंकित गुर्जर, इरफान एवं युवती शाइस्ता संतुलन बिगड़ने से नदी में जा गिरे थे. 24 घंटे से एसडीआरएफ तथा पुलिस को तीनों की तलाश है. ऐसे में नदी का क्षेत्र विस्तृत होने के कारण पुलिस के द्वारा ड्रोन की भी मदद ली जा रही है.

Last Updated : Aug 2, 2024, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details