कुचामनसिटी.कुचामन के गांव नारायणपुरा के पास मंगलवार देर रात को ट्यूबवेल में लगे नल में करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक गांव में रामलीला के मंचन के लिए आए थे. वहीं दूसरी ओर खुड़ा गांव में खेत पर जा रहे एक किसान पर बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई.
मंगलाना निवासी दुर्गाराम पुत्र पेमाराम बावरी ने परबतसर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि नारायणपुरा में रामलीला का मंचन था, जिसमें डेगाना के पुंदलौता गांव निवासी इंद्र नायक पुत्र तेजाराम और मंगलाना निवासी गोपाल गया था. दुर्गाराम ने बताया कि उसका भतीजा गोपाल और इंद्र गांव में लगी एक सरकारी ट्यूबवेल में लगे नल से पानी पीने लगे, तभी नल में अचानक करंट दौड़ पड़ा. इससे गोपाल को करंट का झटका लगा, जिसे छुड़ाने के लिए इंद्र नायक भी करंट की चपेट में आ गया. दोनों घायलों को ग्रामीणों ने तुरंत मकराना सीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गोपाल को मृत घोषित कर दिया. इंद्र नायक की हालत गंभीर होने से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया, जिसकी रास्ते में मृत्यु हो गई.
इसे भी पढ़ें :धौलपुर में करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत - 2 youths died due to electric shock
थाना प्रभारी कल्पना विश्नोई ने बताया कि आज बुधवार सुबह पुलिस ने गोपाल के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी यहां बरसात के समय में लोगों को करंट के झटके लगे हैं, जिसकी शिकायत विभाग को दी गई थी, लेकिन विभाग की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया गया.
खेत पर जाते किसान पर गिरा बिजली का तार : निकटवर्ती खुड़ा गांव में बुधवार को खेत में काम करने के लिए जा रहे किसान पर बिजली का तार टूट कर गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक धमार्राम पुत्र मेहराम (42) अपने खेत पर जा रहा था. इस दौरान उस पर बिजली का तार टूट कर गिर पड़ा. करंट के झटके से झुलसता हुआ देखकर उसका भाई हनुमान धमार्राम को बचाने के लिए दौड़ा लेकिन हड़बड़ाहट में उसने हाथों से उसको छुड़ाने की कोशिश की, जिसकी वजह से वह भी करंट की चपेट में आ गया. बाद में उनके एक संबंधी सुखराम ने बिजली के तार को काट दिया. परिजन दोनों भाइयों को मूण्डवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां धमार्राम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे भाई हनुमान का प्राथमिक उपचार किया गया. एसपी राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.