हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में यहां दिखे एक साथ 3 तेंदुए, देखें वीडियो - 3 Leopard seen in Sirmaur - 3 LEOPARD SEEN IN SIRMAUR

सिरमौर जिले में सड़क पर खुलेआम घूमते 3 तेंदुए देखे गए. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, ग्रामीणों में अब डर का माहौल है.

3 LEOPARD SEEN IN SIRMAUR
सड़क पर घूमते दिखे तेंदुए (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 4, 2024, 2:38 PM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में सड़क पर तेंदुए घूमते हुए नजर आए. कैमरे में एक साथ तीन तेंदुए कैद हुए हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो कार सवार लोगों द्वारा बनाई गई है. घटना जिला सिरमौर के तहत डाहर गांव के पास की है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन तेंदुए अंधेरे में सड़क पर चहलकदमी कर रहे हैं.

सुबह सड़क पर घूमते दिखे तेंदुए

सिरमौर निवासी मोहन छींटा ने बताया कि शुक्रवार को वो अपनी गाड़ी में शिमला की ओर जा रहे थे. इसी बीच हरिपुरधार सड़क मार्ग पर डाहर गांव के पास उन्हें सड़क किनारे एक साथ तीन तेदुएं दिखे. जिसके बाद उन्होंने भी अपनी गाड़ी की गति धीमी कर दी और इन तीनों तेदुओं को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने लगे. मोहन के दोस्त एवं स्थानीय निवासी मदद सूर्यवंशी ने बताया कि आज सुबह करीब 4:30 बजे डाहर गांव के पास 3 तेंदुए देखे गए. उन्होंने बताया कि यह घटना शिमला जाते समय देखने को मिली. जिन्हें उनके दोस्त मोहन ने कैमरे में कैद कर लिया. सूर्यवंशी ने सभी गांव वासियों से निवेदन किया है कि रात के समय खास सावधानी बरतें. खासकर नौजवान युवक जो आर्मी की तैयारी के लिए सुबह दौड़ने जाते हैं, उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.

सड़क पर चहलकदमी करते दिखे तेंदुए (ETV Bharat)

धनोई पुल के पास भी देखे गए थे 3 तेंदुए

वहीं, मदद सूर्यवंशी ने वन विभाग से भी आग्रह किया है कि इस मामले में संज्ञान लें, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. उन्होंने कहा कि सभी गांव वासी अपने और अपने पालतू जानवरों का ध्यान रखें और सुरक्षित रहें. बता दें कि कुछ ही महीनों पहले इसी सड़क मार्ग में धनोई पुल के पास भी तीन ही तेंदुए एक साथ देखे गए थे, जिसे वहां से गुजर रही गाड़ी के मालिक ने कैमरे में कैद कर लिया था. वहीं, ताजा घटनाक्रम के बाद एक बार फिर ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है और हरिपुरधार सड़क से गुजरने वाले वाहन सवारों को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

ये भी पढ़ें:बकरी को छुड़वाने के लिए तेंदुए से भिड़ गया 62 साल का बुजुर्ग, थोड़ी देर बाद दोनों की हो गई मौत

ये भी पढ़ें: ग्रामीणों के लगाए जाल में फंस गई मादा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

ये भी पढ़ें: मंडी में HRTC कर्मी के घर बाहर दिखा तेंदुआ, CCTV कैमरे में कैद हुई चहलकदमी, अब तक 6 कुत्तों को बना चुका है निवाला

ये भी पढ़ें: वन विभाग की टीम कर रही थी रात्रि गश्त, मिली मादा तेंदुआ और 4 शावक

ABOUT THE AUTHOR

...view details