सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में सड़क पर तेंदुए घूमते हुए नजर आए. कैमरे में एक साथ तीन तेंदुए कैद हुए हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो कार सवार लोगों द्वारा बनाई गई है. घटना जिला सिरमौर के तहत डाहर गांव के पास की है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन तेंदुए अंधेरे में सड़क पर चहलकदमी कर रहे हैं.
सुबह सड़क पर घूमते दिखे तेंदुए
सिरमौर निवासी मोहन छींटा ने बताया कि शुक्रवार को वो अपनी गाड़ी में शिमला की ओर जा रहे थे. इसी बीच हरिपुरधार सड़क मार्ग पर डाहर गांव के पास उन्हें सड़क किनारे एक साथ तीन तेदुएं दिखे. जिसके बाद उन्होंने भी अपनी गाड़ी की गति धीमी कर दी और इन तीनों तेदुओं को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने लगे. मोहन के दोस्त एवं स्थानीय निवासी मदद सूर्यवंशी ने बताया कि आज सुबह करीब 4:30 बजे डाहर गांव के पास 3 तेंदुए देखे गए. उन्होंने बताया कि यह घटना शिमला जाते समय देखने को मिली. जिन्हें उनके दोस्त मोहन ने कैमरे में कैद कर लिया. सूर्यवंशी ने सभी गांव वासियों से निवेदन किया है कि रात के समय खास सावधानी बरतें. खासकर नौजवान युवक जो आर्मी की तैयारी के लिए सुबह दौड़ने जाते हैं, उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.
धनोई पुल के पास भी देखे गए थे 3 तेंदुए