धौलपुर:पार्वती बांध के तीन गेट फिर खोले गए हैं. वहीं, कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन रहे हैं. जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार सिंगला ने बताया करौली एवं जिले के डांग क्षेत्र में हुई बारिश का पानी पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में तेजी से पहुंच रहा है. पार्वती बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर है. बांध का गेज लेवल 223.40 मीटर तक पहुंच गया है.
उन्होंने बताया कि गेज मेंटेन करने के लिए बांध को 11 सेंटीमीटर खाली रखा गया था. जल संसाधन विभाग द्वारा 223.30 मीटर पर गेज को स्टेबल रखा था. लेकिन शुक्रवार दिन एवं रात में हुई बारिश से बांध के कैचमेंट एरिया में तेजी से पानी की आवक हुई है. वर्तमान समय में बांध का गेज लेवल 223.40 मीटर तक पहुंच चुका है. महज 1 सेंटीमीटर बांध खाली है. उन्होंने बताया कि गेज को मेंटेन करने के लिए शनिवार को गेट नंबर 10, 11 एवं 16 खोलकर 145 क्यूसेक पानी पार्वती नदी में रिलीज किया है. बांध के अटैचमेंट एरिया में तेजी से पानी की आवक होने की वजह से जल संसाधन विभाग अन्य गेटों को खोलने का भी निर्णय ले सकता है. उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग की टीम को तैनात किया गया है. बांध के गेज का पल-पल का अपडेट लिया जा रहा है.