बदायूं : महाशिवरात्रि पर जल चढ़ाने जा रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई. तीनों कछला गंगा घाट से जल लेकर बरौलिया महादेव मंदिर जा रहे थे. बिल्सी-बिसौली मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी.
हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक की चंदौसी में इलाज के दौरान मौत हो गई. एक साथ गांव में तीन मौतें होने से मातम छाया हुआ है.
तीनों एक ही गांव के : बिल्सी कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि हादसे में धर्मेंद्र, जितेंद्र और गौरव की मौत हो गई. तीनों एक ही गांव हुसैनपुर के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया, हादसे में धर्मेंद्र और जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गौरव को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया था.
गौरव को परिजनों ने संभल के चंदौसी में निजी अस्पताल में भर्ती कराया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. एक साथ तीन युवकों की मौत होने पर गांव में मातम छाया हुआ है.
आरोपी की तलाश :यह सभी लोग शरह बरौलिया गांव में स्थित महादेव के मंदिर में जल अभिषेक करने गए हुए थे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि घटनास्थल पर जांच की गई है.
अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है. जल्द ही आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: मातम में बदली शादी की खुशियां; बहन को गिफ्ट देने के लिए बाइक लेकर आ रहे भाई की सड़क हादसे में मौत - YOUTH DIES IN HAMIRPUR
यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में बेटी के विदा कराने जा रहे पिता और गाड़ी के ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत, रायबरेली में सब-इंस्पेक्टर की गयी जान - SUB INSPECTOR DIED IN ACCIDENT