ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में सड़क हादसा, कार की टक्कर के बाद बाइक सवार 3 लोगों की मौत - 3 DEATH IN ACCIDENT

बूंदी में कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सावर 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

बाइक सवार 3 लोगों की मौत
बाइक सवार 3 लोगों की मौत (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 19, 2024, 8:04 PM IST

बूंदी :जिले से गुजर रहेनेशनल हाइवे 52 पर भीषण सड़क हादसे में मासूम बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई. एक ही परिवार के तीनों लोग बाइक पर सवार थे, जिनकी भिड़ंत एक कार से हो गई. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. कार जयपुर से कोटा की तरफ आ रही थी. इसमें दो युवक सवार थे. वहीं, बाइक सवार इटूंदा से हिंडोली की तरफ आ रहे थे.

हिंडोली थाना अधिकारी पवन मीणा ने बताया कि हिंडोली के नजदीक इटूंदा मोड़ पर 4:30 बजे के आसपास दुर्घटना हुई. कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें 45 वर्षीय कृष्णा देवी पत्नी मदनलाल, उनका 15 वर्षीय बेटा कुंदन मीणा पुत्र मदनलाल निवासी उमरगांव हिंडोली और 3 वर्षीय दोहिते आरुष की मौके पर मौत हो गई. मृतकों के शव को हिंडोली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जिनका पोस्टमार्टम बुधवार सुबह करवाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-कार ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, पति की मौत, गर्भवती पत्नी घायल

दुर्घटना में कार और बाइक दोनों ही पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मौके से कार को जब्तकर थाने पर खड़ा करवा दिया गया है. कार चालक को भी डिटेन कर लिया गया है. दुर्घटना के संबंध में परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details