पटना:लोकतंत्र के महापर्व का आज दूसरा चरण का मतदान शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार के पांच संसदीय सीट पर सुबह 7 बजे से मतदाता मतदान कर रहे हैं. निर्वाचन आयोग के चेंबर में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके माध्यम से मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है.
मतदान केंद्रों पर लगे कैमरे से निगरानी: मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए निर्वाचन आयोग के तरफ से बूथ पर कैमरे भी लगाए गए हैं. बिहार राज्य निर्वाचन एडिशनल सीईओ आनंद शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि '26 अप्रैल को दूसरे चरण में किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है.'
दूसरे चरण के लिए मतदान केंद्रों की संख्या: उन्होंने बताया कि पांच सीटों के लिए 9322 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. ऑल वुमेन मैनेज्ड बूथ 29 हैं, 37 मॉडल पोलिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं, पीडब्लूडी मैनेज्ड बूथ 29 हैं. आगे उन्होंने कहा कि 4821 बूथ यानी लगभग 50% बूथ पर 100% वेब कास्टिंग की जारही है.
'मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद':पहले चरण में मतदाता उत्सुक नहीं दिखे थे, जिससे मतदान प्रतिशत में कमी आई थी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत मतदाताओं को जारी जानकारी दी गई है. सारी टीम ने हर दस्तक प्रोग्राम चलाकर लोगों को जागरुक किया गया है. मतदान केंद्रों पर किए गए इंतजाम की जानकारी दी गई है. ऐसे में इस बार वीटीआर(वोटर्स टर्न आउट रेट) बढ़ने की उम्मीद है.