बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़, 85 और 95 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट - voting in bhagalpur - VOTING IN BHAGALPUR

Bhagalpur Lok Sabha Seat: बिहार के भागलपुर लोकसभा सीट पर मतदान को लेकर वोटरों का जुटान हो रहा है. यहां लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी उत्साह नजर आ रहा है. जिले के रंगरा मध्य विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए 95 और 85 साल के बुजुर्ग महिला और पुरुष पहुंचे.

भागलपुर में मतदान
भागलपुर में मतदान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 11:28 AM IST

देखें वीडियो

भागलपुर:बिहार के भागलपुरलोकसभा सीट पर द्वितीय चरण में सुबह 7 बजे से ही मतदान हो रहा है. यहां 9 बजे तक का 9 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जिले के अलग-अलग मतदान केंद्र पर युवा वोटरों के साथ बजुर्ग वोटर भी मतदान करने पहुंच रहे हैं.

क्या कहते हैं 95 साल के बुजुर्ग वोटर:मतदान करने पहुंचे 95 साल के बुजुर्ग अमौरा यादव ने बताया कि विकास के मुद्दे पर वोटिंग की है. उन्होंने बताया कि 'सरकार बनाने को लेकर वोटिंग की है, देश का नागरिक होते हुए उसका कर्तव्य है कि वह लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हों और वोट दें. मैंने वोट दे दिया है.'

मतदान को लेकर बुजुर्गों में उत्साह

"वोट देना हर नागरिक का अधिकार है और मैंने वोट दिया. मैंने अपने वोट को गुप्त रखा है, सिर्फ विकास के मुद्दे को लेकर वोट कर रहे हैं."-मो. इलियास, 85 वर्षीय बुजुर्ग

युवाओं ने रोजगार और शिक्षा को लेकर दिया वोट:वहीं रंगरा मध्य विद्यालय मियां टोला में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचे युवा वोटरों ने बताया कि पढ़ाई-लिखाई और रोजगार के मुद्दे पर वोट डाला है. उन्होंने बताया कि पहली बार वोट करके काफी अच्छा लग रहा है. दूसरे मतदाताओं को भी आकर वोट डालना चाहिए.

मतदान को लेकर युवाओं में उत्साह

मतदान केंद्रों पर गर्मी को लेकर इंतजाम:बता दें कि बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसको देखते हुए मतदान केंद्रों पर आंगनवाड़ी केंद्र की महिलाओं द्वारा कैंप लगाया गया है. इस चिलचिलाती धूप में वोटरों की मदद के लिए ORS घोल, फर्स्ट एड की दवाइयां लेकर बैठी हुई हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर दिया जा सके.

एनडीए और इंडिया के बीच मुकाबला:भागलपुर में एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल और महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां भागलपुर के डीवीसी मतदान केंद्र में उम्मीदवार अजीत शर्मा एवं उनकी बेटी अभिनेत्री नेहा शर्मा ने वोट दिया एवं उन्होंने वोट करने के बाद अन्य लोगों से वोट करने का आग्रह किया और वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने को कहा.

95 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान

भागलपुर में वोटरों की संख्याः भागलपुर में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2244 है. सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा. भागलपुर लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 23 लाख 30 हजार 678 है. पुरुष वोटर्स की बात करें तो इसकी संख्या 12 लाख 7 हजार 575 और महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख 22 हजार 971 है.

ये भी पढ़ें:

'मुझे पूरा यकीन है भागलपुर जीतेगा,' अभिनेत्री नेहा शर्मा ने डाला वोट, पिता अजीत शर्मा की किस्मत EVM में हो रही कैद - Voting In Bhagalpur

भागलपुर में सुबह 9 बजे तक 9 फीसदी वोटिंग, पिता अजीत शर्मा के साथ एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने डाला वोट - VOTING IN BHAGALPUR

ABOUT THE AUTHOR

...view details