भागलपुर:बिहार के भागलपुरलोकसभा सीट पर द्वितीय चरण में सुबह 7 बजे से ही मतदान हो रहा है. यहां 9 बजे तक का 9 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जिले के अलग-अलग मतदान केंद्र पर युवा वोटरों के साथ बजुर्ग वोटर भी मतदान करने पहुंच रहे हैं.
क्या कहते हैं 95 साल के बुजुर्ग वोटर:मतदान करने पहुंचे 95 साल के बुजुर्ग अमौरा यादव ने बताया कि विकास के मुद्दे पर वोटिंग की है. उन्होंने बताया कि 'सरकार बनाने को लेकर वोटिंग की है, देश का नागरिक होते हुए उसका कर्तव्य है कि वह लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हों और वोट दें. मैंने वोट दे दिया है.'
"वोट देना हर नागरिक का अधिकार है और मैंने वोट दिया. मैंने अपने वोट को गुप्त रखा है, सिर्फ विकास के मुद्दे को लेकर वोट कर रहे हैं."-मो. इलियास, 85 वर्षीय बुजुर्ग
युवाओं ने रोजगार और शिक्षा को लेकर दिया वोट:वहीं रंगरा मध्य विद्यालय मियां टोला में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचे युवा वोटरों ने बताया कि पढ़ाई-लिखाई और रोजगार के मुद्दे पर वोट डाला है. उन्होंने बताया कि पहली बार वोट करके काफी अच्छा लग रहा है. दूसरे मतदाताओं को भी आकर वोट डालना चाहिए.
मतदान केंद्रों पर गर्मी को लेकर इंतजाम:बता दें कि बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसको देखते हुए मतदान केंद्रों पर आंगनवाड़ी केंद्र की महिलाओं द्वारा कैंप लगाया गया है. इस चिलचिलाती धूप में वोटरों की मदद के लिए ORS घोल, फर्स्ट एड की दवाइयां लेकर बैठी हुई हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर दिया जा सके.